लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। यूपी के सीएम Yogi Adityanath ने रविवार को उत्तराखंड के श्रीनगर, रुड़की और देहरादून में तीन अलग-अलग जनसभाएं कीं। सुबह पौड़ी लोकसभा सीट के तहत आने वाले श्रीनगर में उन्होंने कांग्रेस को लेकर जमकर हमला बोला। बेहद आक्रामक अंदाज में योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये चुनाव सात्विक शक्तियों बनाम आसुरी शक्तियों के बीच हो रहा है। यह देवों की भूमि है। यहां के लोगों का वोट सात्विक प्रवृत्ति के लोगों के पक्ष में जाना चाहिए। न कि आसुरी शक्तियों के पक्ष में। …ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि क्या हरिद्वार में भी वह ऐसा ही कुछ कहेंगे, लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने यहां से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को वोट देने की अपील की, वह चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी का हरिद्वार लोकसभा में विशाल जनसभा को संबोधन#PhirEkBaarModiSarkar
https://t.co/5hFD1kFOSk— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) April 14, 2024
TSR के सांगठनिक और प्रशासनिक अनुभव को गिनाते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, जब व्यक्ति अनुभवी होता है तो उसे किसी काम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कोई समय नहीं लगता। सीएम योगी ने इसके लिए पीएम मोदी का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, पीएम मोदी लंबे समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में अनुभव अर्जित किया और आज उस अनुभव का लाभ पूरा देश ले रहा है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की। वह कई वर्षों तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में कार्य करते रहे। फिर बतौर विधायक और मंत्री काफी अनुभव हासिल किया। उन्होंने 2017 में उत्तराखंड के विकास की जो आधारशिला रखी, उसी इमारत को आज पुष्कर सिंह धामी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
यह भी देखें – रुड़की में बोले Yogi Adityanath, अयोध्या की तर्ज पर संवारना है हरिद्वार को
सीएम योगी ने कहा, मुख्यमंत्री के रूप में हम दोनों ने चार साल तक लगातार काम किया और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड के बीच की जितनी भी समस्याएं थीं, कांग्रेस ने जो समस्याएं छोड़ी थीं, हम दोनों ने सभी समस्याओं का रास्ता निकाला। उन्होंने कहा, पीएम मोदी के निर्देशन में विकास और विरासत को आगे बढ़ाने का जो काम उन्होंने किया, उसे हरिद्वार में और अच्छे ढंग से आगे बढ़ाने की जरूरत है। जैसे अयोध्या आज बन चुकी है,उसी तरह से हरिद्वार को भी बनाना और संवारना है। CM Yogi ने कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को इतने वोटों से विजयी बनाकर भेजें कि हरिद्वार संसदीय सीट पर रिकॉर्ड बने।