कुदरत का यह अजीब खेल है, किसी की तकलीफ किसी के लिए फायदे का सौदा बन जाता है। इस गर्मी में कुछ ऐसा ही हो रहा है। रिकॉर्ड तोड़ गर्मी में एसी और कूलर की बिक्री भी रिकॉर्ड बना रही है। बीते दो माह की बात करें तो देहरादून में बीते वर्ष में हर हफ्ते पांच से छह एसी ही बिकते थे वहीं, इस बार हर हफ्ते 20 एसी बिक रहे हैं। प्रचंड गर्मी को देखते हुए बाजार के जानकारों का अनुमान है कि जून महीने से बाजार में एसी और कूलर का करोड़ों का कारोबार होगा। एसी की मांग इस कदर है कि मांग के अनुसार डिस्ट्रीब्यूटर्स सप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। एसी के इंस्टालेशन में ही तीन से चार दिन का वक्त लग जा रहा है।
Dehradun Temperature : 43 डिग्री पर पहुंचा पारा, गर्म हवाओं के थपेड़ों से झुलसे लोग
बाजार में बिजली की कम खपत वाले एसी की मांग ज्यादा है। हर बड़े-छोटे शोरूम में इनवर्टर एसी के बारे में ही लोग ज्यादा पूछताछ कर रहे हैं। कंपनियां समय से डीलर तक सप्लाई नहीं कर पा रही हैं। दूसरी ओर कॉपर और एल्युमिनियम की कीमतों में इजाफे की वजह एसी के दाम भी पिछले वर्ष की तुलना में अधिकतम पांच हजार तक बढ़े हैं।
देहरादून शहर में इलेक्ट्रानिक की 470 दुकानों के अलावा विभिन्न जगह कंपनियों के स्टोर हैं। जहां पर हायर, वोल्टास, ब्लूस्टार, एलजी, हिताची, डाइकिन, सैमसंग, ओ जनरल, कैरियर, गोदरेज, व्हर्लपूज आदि कंपनियों के एसी की बिक्री होती हैं। इसमें स्प्लिट, विंडो, हाट व कोल्ड, पोर्टेबल और टावर एसी में हाट व कोल्ड एसी की मांग अधिक है। कई कंपनियों के एसी बाजार में मिल ही नहीं रहे हैं तो कइयों के लिए ग्राहकों को बुकिंग के बाद भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।
ग्राहक परेशान न हो, इसलिए नवंबर में मंगा लिया था स्टाक
बहल चौक के एक दुकानदार ने बताया कि उन्होंने नवंबर में काफी संख्या में विभिन्न कंपनियों के एसी स्टाक में रख लिए थे। इस वजह से जो भी ग्राहक आ रहे हैं, उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं हो रही है। एसी की सर्विस को लेकर जरूर तीन से चार दिनों का समय लग रहा है। यहां एक से पांच टन के एसी उपलब्ध हैं। कुछ ऐसे भी ग्राहक हैं जो कूलर खरीदने का मन बनाकर शोरूम पहुंचते हैं, लेकिन आने वाले दिनों में उमस भरी गर्मी को देखते हुए एसी खरीदने में ही दिलचस्पी दिखाते हैं। देहरादून के कारोबारी बताते हैं कि स्पिल्ट एसी लेना अब लोग ज्यादा पसंद करते हैं। इन दिनों फाइव स्टार और वाईफाई वाले एसी की ज्यादा डिमांड है।
ब्रांडेड कूलर के परंपरागत कूलर की भी हो रही खूब बिक्री
देहरादून के बाजारों में ब्रांडेड कूलर के साथ परंपरागत कूलरों की खूब बिक्री हो रही है। इस बार कूलर निर्माता कंपनियों ने घरों के लिए जम्बो कूलर का भी प्रोडक्शन किया है। अब तक जम्बो कूलर शादी समारोह में उपयोग आते रहे हैं। जम्बो कूलर का मिनी रूप भी कंपनियों ने बाजार में निकाला है। बाजार में मीडियम कूलर और साइलेंट कूलर की डिमांड अधिक देखी जा रही है। इस बाजार बाजार में 2500 से लेकर 20 हजार रुपये कीमत के कूलर उपलब्ध हैं। उधर कई जगह लोग पुराने परंपरागत टिन की चादर वाले कूलर खरीदना ही पसंद कर रहे हैं। कई स्थानों पर आर्डर लेकर इस तरह के कूलर बनाए भी जा रहे हैं। पांच से सात हजार रुपये में मीडियम साइज के कूलर आसानी से बिक जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस बार कूलर के दाम में भी करीब 10 से 20 फीसदी बढ़ोतरी हुई है।
देहरादून में पड़ रही रिकॉर्डतोड़ गर्मी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इस बार रिकॉर्डतोड़ गर्मी पड़ रही है। बीते बुधवार को यहां पारा 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले 2012 में 30 मई को अधिकतम तापमान 43.1 पर पहुंचा था। मौसम विज्ञान कह रहे हैं कि इस बार यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। रही सही कसर बिजली कटौती पूरी कर रही है।