उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के परिवारों के लिए राहतभरी खबर है। अंदर से पहली बार तस्वीरें सामने आई हैं। सभी श्रमिक सेफ दिखाई दे रहे हैं। कुछ घंटे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टनल में फंसे श्रमिकों तक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा ले जाया गया। तस्वीरों में अंदर श्रमिकों को खड़े देखा जा सकता है। सीएम धामी, केंद्रीय मंत्री गडकरी समेत अभियान में जुटे अधिकारियों की मानें तो 24 घंटे में अच्छी खबर मिल सकती है।
सिल्क्यारा, उत्तरकाशी में निर्माणाधीन टनल में फंसे श्रमिकों की पहली बार तस्वीर प्राप्त हुई है। सभी श्रमिक भाई पूरी तरह सुरक्षित हैं, हम उन्हें शीघ्र सकुशल बाहर निकालने हेतु पूरी ताक़त के साथ प्रयासरत हैं।
पुष्कर सिंह धामी, सीएम, उत्तराखंड