दिवाली के दिन उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में निर्माणाधीन टनल (Uttarkashi Tunnel News) को धंसे 24 घंटे से ज्यादा वक्त बीत चुका है। इस हादसे में अंदर फंसे 40 मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए लगातार राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। पाइपलाइन के जरिए टनल में फंसे मजदूरों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। पानी वाली इसी पाइपलाइन से मजदूरों के लिए रात में चने के पैकेट भेजे गए थे। अच्छी खबर यह है कि एक तरफ भारी मशीनों से मलबे को हटाया जा रहा है तो दूसरी तरफ वॉकी-टॉकी के जरिए टनल के अंदर फंसे मजदूर संपर्क में हैं।
कहां-कहां के मजदूर
बिहार- 4
उत्तराखंड-2
हिमाचल प्रदेश-1
यूपी-8
बंगाल- 3
ओडिशा- 5
झारखंड- 15
असम- 2
#RescueUpdateआज सुबह मिली जानकारी के अनुसार 160 बचावकर्मी इस राहत एवं बचाव अभियान में जुटे हैं। देर रात उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर बताया कि उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल निर्माण के समय हुई दुर्घटना में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए एसडीआरएफ़, एनडीआरएफ़ और प्रदेश प्रशासन की टीमें पूरी ताक़त से जुटी हुई हैं। वह खुद भी रेस्क्यू ऑपरेशन पर लगातार नज़र बनाए हुए हैं।
सुरंग में मलबा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस से टनल के अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है, सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिल रही है। मजदूरों के लिये कम्प्रेसर के माध्यम से कुछ चना-चबैना के पैकेटअंदर भिजवाए गए हैं। ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति की जा रही है।
उत्तरकाशी पुलिस (आज सुबह का अपडेट)
उत्तरकाशी पुलिस ने हेल्पलाइन +917455991223 भी जारी की है।