उत्तरकाशी की निर्माणाधीन टनल में फंसे 40 लोगों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं। दिवाली की सुबह हुए इस हादसे को 48 घंटे से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में परिजनों की चिंताएं बढ़ रही हैं लेकिन प्रशासन और बचाव दल ने आश्वस्त किया है कि अंदर फंसे सभी लोग सेफ हैं और पाइप के माध्यम से उन्हें ऑक्सीजन और खाने-पीने के सामान भेजे जा रहे हैं।
आज 900 एमएम डायमीटर की पाइप सिल्क्यारा पहुंचाई गई है। बताया जा रहा है कि हॉरिजेंटल ड्रिलिंग के लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार किया जा रहा है। यूं समझिए कि बड़ी ड्रिलिंग मशीन अब मोर्चे पर लगाई जा रही है। खबर है कि बड़ी स्टील पाइप को आर-पार कर उसकी मदद से लोगों को निकालने की कोशिश की जाएगी। उधर, उत्तराखंड सरकार ने टनल के धंसने के मामले की गहराई से जांच करने के लिए 6 सदस्यीय एक्सपर्ट पैनल बनाया है।
टनल में रेस्क्यू कार्य युद्धस्तर पर जारी है। 900 मिमी व्यास के पाइप और ऑगर ड्रिलिंग मशीन साइट पर पहुंच गई है। ऑगर मशीन के लिए प्लेटफार्म तैयार कर ड्रिलिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
– उत्तरकाशी पुलिस