Uttarakhand Primary Teachers Vacancy 2024 : उत्तराखंड में शिक्षक बनने का सपना संजोए उन युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के लिए 3368 पदों की भर्ती अब दो चरणों में कराई जाएगी। हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका एवं विभागीय निर्णय के दृष्टिगत प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती दो चरणों में कराई जा सकती है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब से नाराज विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त 3368 पदों पर भर्ती दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में 2917 पदों पर जनपदवार भर्ती होगी। दूसरे चरण में 451 पदों पर भर्ती की जाएगी। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने अगले माह जुलाई तक शिक्षकों की चयन प्रक्रिया पूरी कराने के निर्देश दिए।
UKPSC RO ARO : मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, अक्तूबर में होगी परीक्षा
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने यमुना कालोनी स्थित शासकीय आवास पर विभाग की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी। पहले चरण में भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञप्ति एक सप्ताह के भीतर जारी करने के निर्देश दिए गए। चयनित प्राथमिक शिक्षकों जुलाई माह तक नियुक्ति प्रदान की जाएगी, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारु रूप से चल सके। इसके साथ मंत्री ने सहायक अध्यापक (एलटी) की भर्ती प्रक्रिया में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने पारदर्शिता के साथ शिक्षकों के वार्षिक स्थानांतरण समय पर करने, प्रदेशभर के विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। समीक्षा बैठक में एससीईआरटी निदेशक वंदना गर्ब्याल, बेसिक शिक्षा निदेशक आरके उनियाल, माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट उपस्थित रहे। सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया।
बतादें कि शिक्षा विभाग ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए वर्ष 2018, 2020 एवं 2021 में 3099 पदों के लिए विज्ञापन जारी किए थे। उस दौरान बीएड और डीएलएड को भर्ती के पात्र घोषित किया गया था। बाद में शासन ने एनआईओएस से डीएलएड को भी मान्य कर दिया। कुछ समय बाद शासन ने एनआईओएस से डीएलएड मान्य वाला आदेश रद्द कर दिया, जिससे भर्ती विवादों में उलझ गई। इन सबके बाद उत्तराखंड सरकार ने बीएड अभ्यर्थियों को प्राथमिक विद्यालय के लिए अमान्य घोषित कर दिया।
हालांकि, सेवा नियमावली 2012 में संशोधन के पहले डीएलएड के साथ ही तमाम बीएड करने वाले अभ्यर्थी 1849 पदों में अपनी जगह बना चुके थे। संशोधन के बाद बचे और वर्तमान में रिक्त पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है।