Uttarakhand Bypoll: भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी उत्तराखंड की बदरीनाथ व मंगलौर सीट से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से लखपत बुटौला व मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था सोमवार को दावेदारों के नामों एलान कर दिया गया। बतादें कि 10 जुलाई को उपचुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे।
एलन मस्क बोले, ईवीएम को एआई से हैक किया जा सकता है, इसे खत्म करना होगा, भारत में मची रार
वहीं, भाजपा ने भी बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा पहले कर दी है। बदरीनाथ से पार्टी ने पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है। भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्होंने विधानसभा सदस्यता से भी त्यागपत्र दे दिया था। भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है। भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उसी दौरान यह माना जा रहा था कि पार्टी उन्हें मंगलौर विस सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
दूसरी तरफ मंगलौर सीट से बसपा ने की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर्रहमान को मैदान में उतारा है। यह सीट पहले बसपा के पास ही थी। विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद यह सीट रिक्त हुई है।
चुनाव कार्यक्रम
नामांकन की अंतिम तिथि – 21 जून
नामांकन पत्रों की जांच – 24 जून
नाम वापसी की अंतिम तिथि – 26 जून
विधानसभा उप चुनाव की तिथि – 10 जुलाई
मतगणना की तिथि – 13 जुलाई