Uttarakhand : केदारनाथ धाम में मरीज को लेने गए एम्स ऋषिकेश का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि डिसबैलेंस होने के कारण हेलिकॉप्टर की आपात लैंडिंग कराई गई थी। लैंडिंग के वक्त पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा केदारनाथ हेलिपैड से बमुश्किल 20 मीटर पहले हुआ। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हेलिकॉप्टर की टेल बॉन टूटी है। हेलिकॉप्टर में तीन लोग सवार थे। इसमें एम्स के दो डॉक्टर और एक मरीज था। सभी सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर एक मरीज को लेने ऋषिकेश से केदारनाथ आ रहा था। एम्स के पीआरओ ने बताया कि हार्ड लैंडिंग के दौरान हादसा हुआ था।
बतादें कि 20 सितंबर 2022 को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस के संचालन की घोषणा की थी। हेली एबुलेंस सेवा का संचालन केंद्र और उत्तराखंड सरकार के 50-50 फीसदी की साझेदारी में हो रहा है।
इससे पहले आठ मई को Chardham यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को देहरादून से गंगोत्री ले जा रहा एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे, जिनमें से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह हेलिकॉप्टर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरा था। इस हेलिकॉप्टर में 5 महिलाएं और 2 पुरुष सवार थे। ये आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी से चारधाम यात्रा पर आए थे।