Dreamers Edu Hub के छात्रों ने एक बार फिर इतिहास रचते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। एफकैट की लिखित परीक्षा में कई छात्रों को सफलता मिली है। ड्रीमर्स में उत्साह का माहौल है। छात्र जश्न मना रहे हैं। ड्रीमर्स में आयोजित सम्मान समारोह में एफकैट रिटर्न क्वालीफाई करने वाले Dreamers Edu Hub के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर स्थित दून डिफेंस ड्रीमर्स में एयरफोर्स के ऑफकैट (AFCAT) द्वारा 22-23 फरवरी 2025 को आयोजित एफकेट लिखित परीक्षा पास करने वाले ड्रीमर्स कैडेट्स को सम्मानित किया गया। इस मौके पर ड्रीमर्स एड्यू हब के संस्थापक व निदेशक श्री हरिओम चौधरी ने एफकेट रिटर्न पास करने वाले ड्रीमर्स कैडेट्स को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें : Health Advisory…गर्मी में जब प्यास बड़ा तड़पाए, तब भी कोल्ड ड्रिंक को करें ना
Dreamers Edu Hub के संस्थापक हरिओम चौधरी और सह संस्थापिका अंकिता तनेजा ने छात्रों को मेडल, सर्टिफिकेट साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने भी फूल माला पहना कर सफल हुए छात्रों को सम्मानित किया । ड्रीमर्स के संस्थापक हरिओम चौधरी ने कहा कि बड़ी संख्या में ड्रीमर्स कैडेट्स ने एफकेट लिखित परीक्षा पास कर यह साबित किया है कि ड्रीमर्स वास्तव में सर्वश्रेष्ठ डिफेंस एकेडमी कहलाने की हकदार है। ड्रीमर्स के छात्रों की सफलता ने वास्तव में परिणामों के साथ एकमात्र एकेडमी के रूप में ड्रीमर्स को एक नया मुकाम दिया है। लेकिन यह अंतिम पड़ाव नहीं है। अंकिता तनेजा ने बताया कि एफटेक कुल 35 विद्यार्थियों ने भाग लिया था जिसमें 30 से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।
ये विद्यार्थी हुए हैं सफल
- तुषार, वैशाली बिहार
- आकाश, पूर्णिया बिहार
- उज्जवल, नालन्दा बिहार
- तनिष्क, मथुरा यूपी
- आकाश, सोनीपत हरियाणा
- प्रज्ञा, फरीदाबाद हरियाणा
- राधिका, कुरूक्षेत्र हरियाणा
- अविषेक दुबे, गुवाहाटी असम
- मीनाक्षी, उत्तरकाशी उत्तराखंड
- सागर जोशी, चमोली उत्तराखंड
- अजय, टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड
- शुभांगी, पौडी गढ़वाल
- अनुज असवाल, रुद्रप्रयाग
- अमन गैरोला, रुद्रप्रयाग उत्तराखंड
- अदिति बिष्ट,पौड़ी गढ़वाल