Students Union Election : उत्तराखंड के विश्वविद्यालय में 25 अक्तूबर को छात्रसंघ चुनाव होंगे। इसके लिए लंबे समय से छात्र आंदोलनरत थे। शिक्षामंत्री ने इससे पहले सितंबर के अंतिम सप्ताह तक चुनाव करा लेने की बात कही थी। लेकिन, अक्तूबर के पहले हफ्ते तक तारीखें घोषित नहीं की थी। इससे छात्रों में आक्रोश था। कुमाऊं विश्वविद्यालयय के छात्रनेता अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर भी बैठ गए थे। इसके बाद शासन स्तर पर बैठक की गई। इसमें प्रदेश के समस्त विवि एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया। इस बाबत आदेश जारी होने के बाद कुमाऊं विवि ने धरनारत छात्रों से आंदोलन समाप्त करने के लिए कहा है।
पिछले मंगलवार को विवि के छात्र नेताओं समेत अन्य क्षेत्र के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय पहुंचकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन किया था। धरनारत पांच छात्रों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी। इसके अगले दिन बुधवार को इनमें से दो छात्रों की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। छात्र तिथि घोषित होने से पहले धरना समाप्त करने को तैयार नहीं थे।
इसके बाद दबाव में आई सरकार ने बृहस्पतिवार को आनन फानन में बैठक बुलाई। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि पूरे प्रदेश में सभी विवि के परिसरों एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 25 अक्तूबर को छात्र संघ के चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इस आदेश के आधार पर कुमाऊं विवि ने निर्धारित तिथि पर चुनाव संपन्न कराए जाने के बाबत पत्र जारी करते हुए छात्रों से आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध किया है।