ऋषिकेश: दीपोत्सव का त्योहार उत्तराखंड समेत पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए जा रहे हैं। लोग एक दूसरे के घर जाकर शुभकामनाएं दे रहे हैं। ऋषिकेश की मेयर अनिता ममगाईं ने लोगों को दिवाली की मुबारकबाद दी है। उन्होंने खुशियों के इस पर्व पर एक अपील भी की है।
नगर निगम ऋषिकेश की तरफ से की गई इस अपील में कहा गया है कि
- इस दिवाली को स्वच्छ दीवाली एवं हरित दिवाली के रूप में मनाएं और इस दिवाली पर पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाएं।
- इस दिवाली को वोकल फॉर लोकल के तहत मनाये जाने हेतु स्थानीय उत्पादों जैसे सजावट का सामान, फूलमाला, दीये, मोमबत्ती आदि का ही प्रयोग करें।
- इस दिवाली पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें। साथ ही किसी भी प्रकार का कागज, पॉलीथीन व अन्य प्लास्टिक अपशिष्ठ को खुले में न जलाएं।
- दिवाली पर अपने घरों की सफाई के उपरांत पुरानी सामग्री जैसे जूते, खिलौने, कपड़े आदि को फेंके नहीं बल्कि नगर निगम ऋषिकेश के गोविंद नगर स्थित RRR Center स्वाम्भ्यू इनोवेटिव (एम.आर.एफ. सेंटर) मो. नंबर 8449275615 को प्रदान करें ताकि उक्त सामग्री को जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा सके अथवा रीसाइकिल प्लांट भेजा जा सके।
- दिवाली के बाद नगर निगम ऋषिकेश के साथ विभिन्न स्वच्छता अभियानों में प्रतिभाग करें, इस हेतु कार्यालय नगर निगम ऋषिकेश से संपर्क किया जा सकता है।
- http://pledge.mygov.in/swachh-diwali-shubh-diwali लिंक पर क्लिक कर स्वच्छता शपथ लेकर भारत सरकार का सर्टिफिकेट प्राप्त करें।
इससे पहले, मेयर अनिता ममगाईं ने दिवाली का पर्व नगर निगम प्रांगण में स्वच्छता योद्वाओं संग मनाया। इस दौरान स्वच्छता प्रहरियों की खुशी दूनी हो गई जब उन्हें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बोनस दिए जाने की जानकारी मिली। तमाम कर्मचारियों को दीपोत्सव की बधाई देते हुए महापौर ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उनके आग्रह पर रातोंरात कर्मचारियों के लिए सात हजार रूपये के बोनस की व्यवस्था कर दी गई। ताकि तमाम कर्मचारी पर्व की खुशियों को अच्छे से सेलीब्रेट कर सकें। उन्होंने इस दौरान कर्मचारियों से आह्वान किया कि पर्व के प्रश्चात शहर की सफाई व्यवस्था में कोई कोर कसर ना छोड़ें।