उत्तराखंड की राजनीति फिर गरमाने वाली है। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव और निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से कमर कस ली है। हाल ही में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को मिली जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने लोकसभा में नेताप्रतिपक्ष Rahul Gandhi अगले महीने बड़ी रैली कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी हो सकते हैं।
कांग्रेस कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, 15 से 20 सितंबर के बीच में दौरा प्रस्तावित है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी देहरादून में दोनों नेताओं की बड़ी रैली कराने की तैयारी कर रहे हैं। मीडिया को दिए एक बयान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बताया कि पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी देशभर में अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसके तहत सितंबर माह में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे का उत्तराखंड का दौरा प्रस्तावित है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और देश की जान आदरणीय श्री #राहुल_गांधी जी आपके द्वारा उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री #करन_माहरा जी संग सभी कार्यकर्ताओं के कार्य की सराहना करते हुवे #उत्साह_वर्धन, #बधाई_पत्र हेतु दिल की गहराइयों से हार्दिक धन्यवाद@RahulGandhi @KaranMahara_INC pic.twitter.com/7DqHhv8f3c
— Uttarakhand Congress (@INCUttarakhand) August 10, 2024
बताया जा रहा है कि पार्टी हाईकमान से इसकी सहमति मिल चुकी है। इससे पहले बदरीनाथ व मंगलौर विस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर राहुल गांधी ने पत्र जारी कर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रशंसा की थी।