Rafting डेस्टिनेशन के रूप में अपनी पहचान बना चुके ऋषिकेश में 100 करोड़ की लागत से राफ्टिंग बेस स्टेशन बनाया जाएगा। इस योजना में केंद्र सरकार मदद कर रही है। केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के तहत देश के 23 राज्यों के 40 पर्यटक स्थलों के विकास के लिए 3295 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें योगनगरी ऋषिकेश को भी लाभ मिला है। यहां सौ करोड़ की लागत से आधुनिक राफ्टिंग बेस स्टेशन स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
सीएम धामी ने कहा कि ऋषिकेश राफ्टिंग के लिए प्रमुख डेस्टिनेशन के रूप में अपनी जगह बना चुका है। राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने से यहां आधारभूत सुविधाओं को तेजी से विकास होगा। इससे पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। इसका लाभ पूरे राज्य को मिलेगा। इससे यहां रोजगार का सजृन होगा। सीएम धामी ने कहा, केंद्र सरकार की सहायता से राफ्टिंग केंद्रों पर शौचालय, कपड़े बदलने की सुविधा के साथ खानपान की भी सुविधा विकसित की जाएगी। साथ ही तपोवन क्षेत्र में वैकल्पिक मार्गों का भी निर्माण किया जाना है। परियोजना से लगभग 1500 लोगों को रोजगार मिलने का भी अनुमान है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखण्ड के लिए विशेष स्थान है। प्रधानमंत्री जी ने ऋषिकेश के लिए ₹100 करोड़ की विकास परियोजना को मंजूरी प्रदान कर उत्तराखण्ड को एक और उपहार दिया है।: मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी#Uttarakhand pic.twitter.com/YtB7RNzGeI
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) December 4, 2024
योजना के लिए जमीन उपलब्ध कराने में राज्य सरकार पूरा सहयोग देगी। दो वर्ष की तय समय सीमा में इस कार्य को पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन में उत्तराखंड के लिए विशेष स्थान है। यही कारण है कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद उत्तराखंड को हर स्तर पर सहयोग मिल रहा है।
व्यवस्थित प्रणाली नहीं हो पाई विकसित
बता दें कि राफ्टिंग के शुरुआती स्थल ब्रह्मपुरी, शिवपुरी, मरीन ड्राइव, कौड़ीयाला और समापन स्थल नीम बीच, लक्ष्मण झूला और जानकी झूला में अभी राफ्टिंग की बुकिंग के लिए एक व्यवस्थित प्रणाली स्थापित नहीं हो पाई है। राफ्टिंग बेस स्टेशन बनाने का उद्देश्य ऋषिकेश में राफ्टिंग के लिए बुनियाद ढांचे की चुनौतियों से निपटना और कमियों को दूर करना है।