देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 38th National Games का रंगारंग आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन खेलों का उद्घाटन किया। 14 फरवरी तक चलने वाले नेशनल गेम्स में देशभर के 11 हजार से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रदेश में कई जगह नेशनल गेम्स की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं।

पीएम मोदी ने युवाओं से स्टेडियम में मोबाइल की फ्लेश लाइट जलवाई और नेशनल गेम्स के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने कहा, देवभूमि आज दिव्य हो उठी है। बदीनाथ, केदारनाथ और मां गंगा आशीर्वाद लेकर खिलाड़ी खेल रहे हैं। युवा राज्य में देश के कोने-कोने से आए हजारों युवा अपना सामर्थ्य दिखाने वाले हैं। कई देशी पारंपरिक खेलों को इसमें शामिल किया गया। इस बार के नेशनल ग्रीन गेम हैं। हम स्पोर्ट्स को भारत के विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा मानते हैं। आज स्पोर्ट्स को भारत के विकास से जोड़ा जा रहा है। देश तीसरी आर्थिक शक्ति बनने के लिए अग्रसर है। उसके पीछे स्पोर्ट्स इकनॉमी भी है। खिलाड़ी के पीछे एक बड़ी टीम होती है। भारत स्पोर्ट्स समान बनाने में आगे बढ़ रहा। मेरठ में हजारों फैक्ट्रियां हैं जहां स्पोर्ट्स समान बन रहा है। देश के खिलाड़ी मुझे पीएम, यानी परम मित्र मानते हैं। आपका ये विश्वास ही मुझे ऊर्जा देता है।



पीएम मोदी ने कहा कि हॉकी में पुराने गौरवशाली दिन वापस लौट रहे हैं। उन्होंने खो-खो और शतरंज की हालिया उपलब्धियों का हवाला दिया। कहा कि जैसे खिलाड़ी बड़े लक्ष्य लेकर चलते हैं, वैसे ही हमारा देश बड़े संकल्प लेकर आगे बढ़ रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए पूरा जोर लगा रहा है। ये सिर्फ खेल का आयोजन नहीं होता, ये जहां भी होता है वहां अनेक क्षेत्रों में गति मिलती है। वहां निर्माण, परिवहन, टूरिज्म, होटल्स आदि को मिलता है। उत्तराखंड में जो आयोजन हो रहा है, उससे सिर्फ खिलाड़ियों को ही फायदा नहीं होता, उससे दूसरे सेक्टर भी ग्रो करते हैं। यहां बाबा केदार के दर्शन करने के बाद दिल से निकला कि ये उत्तराखंड का दशक है। देखिए हो भी रहा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, इस आयोजन में सौर ऊर्जा का प्रयोग होगा और प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम होगा। ग्रीन गेम्स की थीम रहेगी। राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने आए खिलाड़ियों को उच्च सुविधाएं देने के साथ पर्यावरण का संदेश देने में सफल रहेंगे। भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने इस आयोजन को उत्तराखंड के लिए बड़ा अवसर बताया।
उन्होंने स्टेडियम में मौजूद सभी युवाओं से फिट इंडिया का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि आज ऐसी चुनौती की बात करना चाहता हूं, हमारे देश में मोटापे की समस्या तेजी से बढ़ रही है। हर उम्र के लोग, युवा प्रभावित हो रहे। इससे डायबिटिक, हार्ट के रोग बढ़ रहे। फिट इंडिया मूवमेंट से देश जागरूक हो रहा है। नेशनल गेम भी फिट और बैलेंस लाइफ सीखते हैं।
यूसीसी पर धामी को सराहा
देहरादून के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में कहा, कल ही उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बना जिसने यूसीसी लागू किया। यूसीसी से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी। संविधान की मूल भावना मजबूत होगी। खेल भी हमें भेदभाव की भावना से दूर करता है। यही भावना यूसीसी की भी है। किसी से कोई भेदभाव नहीं, सभी यूसीसी के लिए बराबर है।
शीतकालीन यात्रा को प्रात्साहित करने पर दिया जोर
उद्घाटन के अवसर पर पीएम ने उत्तराखंडियों से कहा कि सिर्फ चारधाम यात्रा से काम नहीं चलने वाला। राज्य को विकास के नए रास्ते बनाने होंगे। उन्होंने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। कहा- उत्तराखंड मेरा दूसरा घर है। मैं सर्दियों में खुद आना चाहता हूं। लोगों से अनुरोध करूंगा कि शीतकाल में यहां जरूर आएं, यहां एडवेंचर खेल हैं।

सीएम ने कहा- 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
उद्घाटन के मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनने के लिए कमर कस लिया है। कहा कि देवभूमि में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय खेलों का आयोजन न केवल देश भर में खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश भी देगा।
जब जुबिन ने कहा-व्यवस्था बनाएं तभी गाएंगे
मशहूर गायक जुबिन नौटियाल ने जब गाना शुरू किया तो उत्साही भीड़ स्टेडियम में घुस गई। बड़ी संख्या में लोग मंच के आगे जमा हो गए। इसपर जुबिन ने कहा, मैं आपका प्यार समझ सकता हूं। मगर आप व्यवस्था बनाए रखें, फिर गाऊंगा। सब अपनी जगह जाएं, व्यवस्था बनाएं तो फिर गाएंगे। बड़ा दिन है उत्तराखंड के लिए सब अच्छी यादें लेकर जाएं।