PM Modi In Uttarakhand: शीतकालीन यात्रा को प्रमोट करने के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जीवनदायिनी मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर आकर मैं धन्य हो गया हूं। मां गंगा की कृपा से ही मुझे उत्तराखंड की सेवा का सौभाग्य मिला है। मैं मानता हूं कि उन्हीं के आशीर्वाद से मैं काशी तक पहुंचा हूं। इसलिए मैंने काशी में कहा था, मुझे मां गंगा ने बुलाया है। कुछ महीने पहले मुझे यह भी अनुभूति हुई कि जैसे मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है। ये उन्हीं का आशीर्वाद है कि उनके मायके मुखबा आया हूं। हर्षिल की इस धरती पर पुरानी कुछ बातें भी याद कर रहा हूं। हर्षिल का राजमा दूसरे स्थानीय प्रोडक्ट मुझे पसंद हैं।
पीएम ने बताया कि कुछ साल पहले मैं बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए गया था। दर्शन के दौरान अचानक भाव प्रकट हुआ था। तब मैं बोल पड़ा था कि यह दशक उत्तराखंड का होगा। शब्द मेरे थे। लेकिन, उसे सामर्थ्य देने की शक्ति बाबा केदारनाथ ने दी थी। बाबा के आशीर्वाद से वह शब्द, भाव हकीकत में बदल रहे हैं। यह दशक उत्तराखंड का बन रहा है। उत्तराखंड की प्रगति के लिए नए-नए रास्ते खुल रहे हैं। जिन आकांक्षाओं को लेकर उत्तराखंड का जन्म हुआ था। वो संकल्प पूरे हो रहे हैं। इसी दिशा में शीतकालीन पर्यटन एक और महत्वपूर्ण कदम है। इसके माध्यम से उत्तराखंड के आर्थिक सामर्थ्य को साकार करने में मदद मिलेगी। इस अभिनव पहले के लिए मैं उत्तराखंड सरकार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।
डबल इंजन सरकार में डबल गति से जारी विकास कार्यों से साफ है कि ये दशक उत्तराखंड का दशक है। आज देवभूमि के हर्षिल में अपने परिवारजनों से मिलकर अत्यंत हर्षित हूं। https://t.co/SLFidzuX2Y
— Narendra Modi (@narendramodi) March 6, 2025
पीएम ने कहा कि अपने पर्यटन सेक्टर को बारहमासी बनाना उत्तराखंड के लिए बहुत जरूरी है। मैं मानता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी सीजन हो, सीजन न भी हो तो भी टूरिज्म ऑन रहे। अभी पहाड़ों पर पर्यटन सीजन के हिसाब से चलता है। मार्च, अप्रैल, मई और जून के महीने में बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। इसके बाद उनकी गिनती बहुत कम हो जाती है। सर्दियों में होटल, रिसॉर्ट और होम स्टे खाली पड़े रहते हैं। इससे आर्थिक सुस्ती आ जाती है। सच्चाई यह है कि अगर देश-विदेश के लोग सर्दियों में यहां आएं तो उन्हें सही मायने में पहाड़ों की आभा मसहूस होगी। यह यात्रा रोमांचकारी होगी। सर्दियों में विशेष अनुष्ठान भी होते हैं। इसलिए धामी सरकार के विजन का फायदा राज्य को मिलेगा। पीएम ने सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे बनने से चारधाम यात्रा ओर सुगम हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर हजारों करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
पीएम ने सीएम धामी से कहा कि सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के लिए प्रतियोगिता आयोजित करें। वह उत्तराखंड के विंटर टूरिज्म पर शॉर्ट फिल्म बनाएं। जो सबसे अच्छी बनाएं उन्हें इनाम दें। इससे प्रदेश के खूबसूरत स्थलों की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी। वहीं उन्होंने कंटेंट क्रियेटर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से भी अपील की कि वह उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगे आएं।
इससे पहले बृहस्पितवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तरकाशी पहुंचे। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह सेना के हेलिकॉप्टर से उत्तरकाशी के हर्षिल पहुंचे। उन्होंने गंगोत्री धाम के शीतकालीन गद्दी स्थल मुखवा में पूजा-अर्चना की। साथ ही मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा। इसके बाद पीएम ने हर्षिल में ट्रैकिंग व बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया। हर्षिल उत्तराखंड का ऐसा पर्यटन स्थल है जो हिमालय की गोद में शांति और सुकून की तलाश करने वाले लोगों के लिए एकदम मुफीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लिया। उन्होंने यहां एकत्र लोगों का अभिवादन भी किया। इससे पहले सीएम धामी ने पीएम मोदी को एक मफलर भेंट की। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पीएम के आने से इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैंने पीएम से आग्रह किया था कि आप शीतकालीन यात्रा पर आइए, इससे क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। यह खुशी की बात है कि पीएम ने हमारा आग्रह स्वीकार किया।
मोदी ने की गंगा आरती की, बर्फ से ढके पहाड़ों का निहारा
इससे पहले पीएम की अध्यक्षता वाली कैबिनेट ने सोनप्रयाग से केदारनाथ और केदारनाथ से हेमकुंड साहिब के लिए रोपवे निर्माण को मंजूरी दे दी। इस परियोजना से श्रद्धालुओं को दर्शन में काफी सुगमता होगी। इसे राज्य के लिए बड़ी सौगात मानी जा रही है।
2 Comments
Pingback: PM Modi In Uttarakhand : ‘घाम तापो’ मंत्र से पर्यटन सेक्टर मिलेगा नया आयाम
Pingback: Uttarakhand : पीएम मोदी संग सीएम धामी की गजब दिखी बॉन्डिंग