पंत कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय ने सत्र 2023-25 के लिए 100 प्रतिशत नियुक्ति हासिल कर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। इस गौरवशाली अवसर को ई चैट 2025 के रूप में बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने किया। यहां विश्वविद्यालय के सभी महाविद्यालयों के अधिष्ठाता एवं निदेशकगण उपस्थित रहे।
कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने छात्रों को बधाई देते हुए उन्हें नई ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विश्वविद्यालय की छात्र-विकास प्रतिबद्धता और उद्योग जगत के साथ मजबूत होते संबंधों की सराहना की। इसके बाद नियुक्ति समिति के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनके योगदान को सराहा।
अधिष्ठाता कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय डॉ. आरएस जादौन ने अपने संबोधन में महाविद्यालय की मजबूत उद्योग सहभागिता, नियुक्ति समन्वयक डॉ. रीटिका भट्ट के समर्पित प्रयासों और संकाय सदस्यों के मार्गदर्शन को इस उपलब्धि का आधार बताया। उन्होंने प्लेसमेंट के महत्वपूर्ण आंकड़े प्रस्तुत किए। उन्होंने बताया कि 33 प्रतिषत छात्रों को 10 लाख प्रति वर्ष या उससे अधिक का पैकेज मिला, जिसमें सर्वोच्च पैकेज 13 लाख प्रति वर्ष तक पहुंचा। उन्होंने विभिन्न उद्योग क्षेत्रों से आए प्रतिष्ठित नियोक्ताओं की विविधता को रेखांकित करते हुए महाविद्यालय की बढ़ती औद्योगिक पहचान पर प्रकाश डाला।
स्नातकोत्तर प्रभारी डॉ. मुकेश पांडे ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अभिभावकों की भूमिका पर जोर दिया और छात्रों की इस उपलब्धि को उनके परिवारों के सहयोग एवं समर्पण का परिणाम बताया। इसके बाद एक विशेष वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्रों के नियुक्ति के सफर की स्मृतियां साझा की गई, जिसने माहौल को गौरवान्वित एवं भावनात्मक बना दिया। छात्र नियुक्ति समन्वयक शिवम लोहानी और इशिका सिंह ने नियुक्ति प्रक्रिया की संक्षिप्त झलक प्रस्तुत करते हुए अपने सहपाठियों का आभार व्यक्त किया और इस सफलता में सभी के योगदान को सराहा।

कार्यक्रम के अंत में अधिष्ठाता एवं नियुक्ति प्रभारी ने कुलपति को सम्मानित किया। इस सफल समारोह का समापन छात्र नियुक्ति समन्वयक अनन्या भट्ट द्वारा आभार व्यक्त करने के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने कुलपति, अधिष्ठाताओं, निदेशकों, संकाय सदस्यों और समस्त उपस्थित जनों का इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। 100 प्रतिषत नियुक्ति के इस गौरवपूर्ण मील के पत्थर के साथ, क़ृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय ने अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखा और भविष्य के लिए नए मानदंड स्थापित किए।
यह भी पढ़ें : पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय…. अंकुरित हो रहा दूसरी हरित क्रांति का बीज
1 Comment
As an alumnus of Pantnagar University & having had a close association with Agro Business Management College,I feel proud of it’s achievement in securing 100%placement.I am sanguine that this singular distinction shall continue in the years to come.