Pahalgam Attack : मुख्यमंत्री धामी ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा को आश्वस्त किया कि यहां पढ़ रहे जम्मू-कश्मीर के छात्र पूरी तरह से सुरक्षित हैं। राज्य सरकार हर स्तर पर उनके सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री सतीश शर्मा देहरादून पहुंचे।
यहां उन्होंने विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का भ्रमण कर जम्मू-कश्मीर के छात्रों व प्रबंधन से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात की। दूसरी ओर, चारधाम व हेमकुंड जाने वाले 77 पाकिस्तानियों के रजिस्ट्रेशन को उत्तराखंड सरकार ने रद्द कर दिया है। साथ ही चारधाम यात्रा को लेकर सर्तकता बढ़ा दी गई है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने इस बात की जानकारी दी। बतादें कि 30 अप्रैल तक केंद्र सरकार ने सभी पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने को कहा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने उन्हें जम्मू-कश्मीर के विद्यार्थियों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया। साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने जम्मू-कश्मीर के कैबिनेट मंत्री से उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के समन्वय को और सशक्त बनाने को लेकर भी चर्चा की। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने यूपीईएस यूनिवर्सिटी और मायादेवी विश्वविद्यालय सेलाकुई में अध्ययनरत जम्मू-कश्मीर के छात्र-छात्राओं और प्रबंधन से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा।