उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश बिहार और झारखंड की अविवाहित युवतियों के लिए महिला अग्निवीर बनने का बेहतरीन मौका है। भारतीय थल सेना ने महिला अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सेना की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, इन युवतियों की नियुक्तियां मिलिट्री पुलिस में की जाएंगी। जोनल रिक्रूटिंग ऑफिस की ओर से भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। महिला उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान अविवाहित होने के सर्टिफिकेट के साथ एक वचन भी देना होगा। वह वचन है कि वह अग्निवीर के कार्यकाल के दौरान गर्भ धारण नहीं करेंगी। नियमों में महिला उम्मीदवारों को विशेषतौर पर यह लिखा गया है। चार साल के दौरान अगर महिलाएं गर्भ धारण करती हैं तो उन्हें भी नौकरी से हाथ धोना पड़ सकता है। गर्भ धारण करने के साथ महिलाएं नियमित कैडर में सिलेक्शन से भी वंचित रह जाएंगी।
सेना की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक
महिला अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)
योग्यता : मान्यता प्राप्त स्कूली बोर्ड से न्यूनतम 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास हो। प्रत्येक विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक होने चाहिए। या
संबंधित विषयों में न्यूनतम ‘डी’ ग्रेड (33%-40%) या समकक्ष ग्रेड और कुल मिलाकर 45 फीसदी ग्रेड के साथ ‘सी 2’ ग्रेड या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
वांछनीय योग्यता: हल्के वाहन चलाने का लाइसेंस प्राप्त अभ्यर्थियों को वरीयता दी जाएगी।
जरुरी सूचनाएं
विधवा, तलाकशुदा या कानूनी रूप से पति से अलग हो चुकी महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं। बशर्ते इनकी संतान न हो।
रक्षा कर्मियों की विधवाएं, जिनके संतान भी हों, इस योजना के लिए पात्र होंगी, यदि उन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है।
10वीं और 12वीं की परीक्षा दे रहीं अभ्यर्थी भी भर्ती रैली में शामिल हो सकती हैं। इन्हें भर्ती के दूसरे चरण में अंक तालिका की मूल कॉपी प्रस्तुत करनी होगी।
अग्निवीर भारतीय सेना में एक अलग रैंक होगी। ये वर्तमान में मौजूद किसी भी रैंक से पूरी तरह से अलग होगी।भर्ती होने वाले सैनिकों को चार साल पूरा करने से पहले सेना छोड़ने की अनुमति नहीं होगी।
आयु सीमा
न्यूनतम आयु 17 साल छह महीने और
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 10 अप्रैल 2025
आवेदन शुल्क रुपये। इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। इसका लिंक आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्राप्त होगा।
अधिकतम 21 वर्ष हो।
आवेदिका का जन्म 01 अक्तूबर, 2004 से पहले और 01 अप्रैल, 2008 के बाद न हुआ हो। आयु गणना में दोनों तिथियां भी शामिल होंगी।
वेतन भत्ते और अन्य सुविधाएं
पहले साल: 30,000 रुपये महीना।
दूसरे साल : 33,000 रुपये महीना।
तीसरे साल : 36,500 रुपये महीना।
आखिरी साल: 40,000 रुपये महीना।
चयन प्रक्रिया
अग्निवीरों के चयन के लिए दो चरण होंगे। पहले चरण में ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम होगा।
दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट (रैली साइट), फिजिकल मेजरमेंट (रैली साइट), मेडिकल टेस्ट होगा।
जरूरी दस्तावेज
एडमिट कार्ड (रंगीन)
शैक्षिक प्रमाणपत्र, जैसे कि 10वीं या 12वीं पास सर्टिफिकेट
एनसीसी/आईटीआई/अन्य तकनीकी डिप्लोमा यदि हो तो।
पासपोर्ट आकार की 20 फोटो
निवास प्रमाण पत्र
स्कूल का चरित्र प्रमाण पत्र
पैन कार्ड और आधार कार्ड
आवेदन प्रक्रिया
आधिकारिक वेबसाइट (www.join indianarmy.nic.in) पर लॉगइन करें। वेबपेज पर ‘कैप्चा’ दर्ज करें। फिर ‘एंटर वेबसाइट’ बटन पर क्लिक कर दें।
होमपेज पर AGNIPATH सेक्शन में जाएं और यहां दिए व्यू ऑल लिंक पर क्लिक करें। नया पेज खुल जाएगा।
यहां जोन के अनुसार अग्निवीर भर्ती से संबंधित विविध लिंक दिए गए हैं। आपको अपने जोन के सामने लिंक पर क्लिक करना है।
भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपनी योग्यता जांच लें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए होमपेज पर वापस आएं और ऊपर की तरफ दिए अग्निपथ सेक्शन में जाएं।
लॉगइन/अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। फिर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़े। रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
फॉर्म में आधार नंबर, अपना नाम, जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि का विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
भर्ती होने के बाद भी नहीं कर सकते शादी
भारतीय सेना की ओर से अग्निवीरों के लिए जो नियम हैं वह पुरुष-महिला पर समान रूप से लागू होते हैं। अग्निवीर भर्ती से पहले और कार्यकाल के दौरान कोई शादी नहीं कर सकता है। अगर वह पहले से शादीशुदा पाए जाते हैं या फिर वह 4 साल के कार्यकाल के दौरान शादी कर लेते हैं तो सभी के लिए नियम एक जैसे ही हैं।