उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की पहल पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र की कैंसर पीड़िता कशिश मिश्रा को पीएम मोदी ने तीन लाख रुपये की सहायता राशि भेजी है। इसी के साथ उन्होंने एक पत्र भी लिखा है। इसमें कहा है कि यह राशि जनता के सहयोग से भेजी गई है। आपकी गंभीर बीमारी को देखते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष से यह मदद की जा रही है।
आशा है कि आप शीघ्र स्वस्थ होकर परिवार का सहयोग करेंगी। बतादें कि कशिश मिश्रा को बोन मैरो ट्रांसप्लांट कराना है। जब यह मामला त्रिवेंद्र सिंह रावत के पास पहुंचा तो उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से लड़की की सहायता की गुहार लगाई। कशिश मिश्रा टिहरी विस्थापित कॉलोनी की रहने वाली हैं। सांसद ने पीएम का आभार जताते हुए कहा कि इससे पीड़िता को इलाज में काफी मदद मिलेगी।