शुक्रवार को Ola Electric IPO नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट करा दिया गया है। कंपनी ने अपने शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग की है। कंपनी ने स्टॉक मार्केट के दोनों एक्सचेंज बीएसई और एनएसई पर आईपीओ फ्लैट लिस्ट कराया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर आईपीओ 75.99 रुपये और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 76 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Ola Electric M-Cap) लिस्टिंग के दौरान 36,742.21 करोड़ रुपये रहा।
18 फीसदी चढ़ा शेयर
सुबह 9.15 बजे ओला के शेयर फ्लैट लिस्ट हुए। लिस्टिंग के बाद निवेशकों ने कंपनी के शेयर में दिलचस्पी दिखाई। लिस्टिंग के 15 मिनट बाद ही शेयर में शानदार तेजी देखने को मिली। शेयर 18 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए थे। 11 बजे तक

4.27 गुना सब्सक्राइब
ओला इलेक्ट्रिक का आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक खुला था। यह आईपीओ कुल 4.27 गुना सब्सक्राइब हुआ है। आज कंपनी के शेयर ‘बी’ ग्रुप के सिक्योरिटीज़ में लिस्ट हुए हैं। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 2763.03 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं ओला आईपीओ का प्राइस बैंड 72-76 रुपये/शेयर था।
Today, our hearts race faster than our EVs. This listing isn’t just ours; it belongs to every Indian who believed in an all-electric India.🇮🇳 #OlaElectricIPO pic.twitter.com/jpZwZDV01V
— Ola Electric (@OlaElectric) August 9, 2024
ओला इलेक्ट्रिक की शुरुआत वर्ष 2017 में हुई थी। इस कंपनी को भाविश अग्रवाल ने शुरू किया था। कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए बैटरी पैक, मोटर और वाहन फ्रेम जैसे इक्यूपमेंट्स भी बनाती है। यह सभी उपकरण ओला फ्यूचर फैक्ट्री में बनते हैं। पाठकों को बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक देश की पहली टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है, जिसने शेयर मार्केट में कदम रखा है। मीडिया को दिए बयान में कंपनी के स्पोकपर्सन ने बताया कि आईपीओ के जरिये इकट्ठा राशि को गीगा फैक्ट्री के विस्तार के लिए किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी रिसर्च एंड डेवलप यूनिट पर भी खर्च करेगी। ओला इलेक्ट्रिक का हेड ऑफिस बंगलूरू में है। माना जा रहा है कि कंपनी 15 अगस्त 2024 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। इसके अलावा कंपनी जल्द ही मार्केट में थ्री-व्हीलर लाएगी। ओला ने कहा है कि वो अगले 6 महीने में इलेक्ट्रिक ऑटो लॉन्च करेगी।