बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बताया जा रहा है कि इस बार ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी। हरिद्वार-ऋषिकेश में 20-20 काउंटर और विकास नगर में 15 काउंटर बनाए जाएंगे। यहां पर शुरुआती 15 दिनों तक ये काउंटर 24 घंटे खुले रहेंगे। इसके बाद भीड़ को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा। साथ ही बड़कोट, हिना, श्रीनगर और गुप्तकाशी में भी काउंटर खोला जा सकता है।
बतादें कि पिछली बार चारधाम यात्रियों को ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। लोगों को कई घंटे लाइन में लगना पड़ा था। इस वजह से यह निर्णय लिया गया है। मालूम हो कि 40 फीसदी ऑफलाइन कोटा है।
आपदा प्रबंधन में हेलिकॉप्टर का होगा इस्तेमाल
इस बार आपदा प्रबंधन में हेलिकॉप्टर का ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। कमिश्रनर विनय शंकर पांडेय ने गढ़वाल के सातों जिलों के डीएम को निर्देश दिया है कि किसी भी यात्री की गंभीर स्थिति होने पर फौरन आपदा प्रबंधन विभाग के हेलीकाप्टर से उसे एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर पहुंचाएं।
चारधाम यात्रा के लिए बसें हो रहीं तैयार
चारधाम यात्रा के लिए फिर से एशिया का सबसे बड़ा बस बेड़ा तैयार करने की कवायद तेज होती दिख रही है। राज्य की नौ निजी परिवहन कंपनियों हर साल संयुक्त रोटेशन का गठन करती हैं, जिसमें कई दफा बसों की संख्या करीब दो हजार तक पहुंची है। इस दफा की यात्रा में भी तीर्थयात्रियों को आवागमन की तत्काल सुविधा को निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रोटेशन के गठन को चर्चा शुरू कर दी है। जल्द रोटेशन वजूद में आ सकता है। संयुक्त यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में निजी परिवहन कंपनियों ने बसों की मरम्मत और उनकी रंग-रोगन करना भी शुरू कर दिया है।