उत्तराखंड में होने वाले 38वें National Games की तैयारियों को झटका लगा है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की 25 अक्तूबर को दिल्ली में होने वाली विशेष बैठक का टलना इसकी वजह है। इस कारण राज्य में खिलाड़ियों के लिए लगने वाले ट्रायल कैंप भी टल गए हैं। बहरहाल, स्थिति यह है कि न तो संघ की अगली बैठक को लेकर आधिकारिक घोषणा हुई है, न ही ट्रायल कैंप लेकर कोई अगली तारीख तय हुई है। इससे खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति बन गई है। चर्चा है कि आईओए की अगली बैठक 10 नवंबर को हो सकती है। हालांकि, इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है।

दरअसल, दिल्ली में सीएम पुष्कर धामी और आईओए की अध्यक्ष पीटी ऊषा से मुलाकात हुई थी। उसी दौरान खेलों की तारीख 28 जनवरी से 14 फरवरी तय की गई थी। कहा जा रहा है कि खेलों की तारीख बदलने की संभावना नहीं है। लेकिन, आईओए की बैठक में खेल स्थानों का अंतिम चयन, दिशा-निर्देश और आगे के कार्यक्रम तय हो जाएं तो खिलाड़ियों को अपनी तैयारी और पुख्ता तरीके से बढ़ाने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें : LOWER PCS परीक्षा का बदला सिलेबस, अब मुख्य परीक्षा में दो के बजाय होंगे चार पेपर
उत्तराखंड ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि, ट्रायल कैंप खेल दिवाली के बाद लगाने की पूरी तैयारी है। इसके बावजूद अंदरखाने यह संशय बना हुआ है कि भारतीय ओलंपिक संघ की खींचतान बरकरार रही तो तैयारियों को अंतिम रूप देने का समय नहीं बचेगा। अब सिर्फ तीन महीने का समय बाकी है।