रविवार को उद्योगपति Mukesh Ambani परिवार के साथ अपने प्राइवेट जेट से देहरादून पहुंचे। यहां से हेलिकॉप्टर से वह पहले बद्रीनाथ धाम पहुंचे। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने भोग के लिए दो करोड़ 51 लाख रुपये की धनराशि का दान दिया। इसके बाद वह केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा केदार की पूजा अर्चना कर दो करोड़ 51लाख की धनरशि दान की। दोपहर बाद दर्शन के बाद वह वापस मुंबई के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि अंबानी परिवार की भगवान बदरीनाथ और केदारनाथ धाम से अपार आस्था है। मुकेश अंबानी सपरिवार प्रत्येक वर्ष बदरीनाथ और केदारनाथ धाम दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वहीं, अनंत अंबानी बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सदस्य भी रह चुके हैं। मुकेश अंबानी के परिवार की ओर से बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में सालों से भोग के लिए धनराशि भी दी जाती है।