Mann Ki Baat: पीएम मोदी ने 113वीं मन की बात कार्यक्रम में स्पेस के क्षेत्र में काम कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित से बात की। पीएम मोदी ने स्पेस्टेक स्टार्टअप गेलेक्सी आई के विभिन्न कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। खास बात यह है कि बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अल्मोड़ा की प्रसिद्ध बाल मिठाई एवं प्रदेश के बैडमिंटन खिलाडी लक्ष्य सेन का जिक्र भी किया।
मन की बात में पीएम ने बताया कि थॉमस कप जीतने के बाद जब वह भारतीय बैडमिंटन टीम से मुलाकात की थी तब लक्ष्य सेन उनके लिए बाल मिठाई लेकर आए थे। चंद्रयान 3 की ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरा होने पर 23 अगस्त को मनाए गए पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (National Space Day) के लिए देशवासियों को बधाई दी। इस दौरान पीएम मोदी ने अंतरिक्ष क्षेत्र में आए सुधारों पर बात की और कुछ युवाओं से भी इसको लेकर चर्चा की। बातचीत के लिए उनके साथ Spacetech Start-Up GalaxEye की टीम जुड़ी। इस StartUp को IIT-Madras के alumni ने शुरू किया था।
रक्षित ने पीएम को बताया कि वह उत्तराखंड के अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। यह सुनते ही पीएम ने उनसे सवाल किया, तो बाल मिठाई वाले हैं आप। इस पर रक्षित ने जवाब दिया, “जी सर, बाल मिठाई हमारी फेवरेट है। इसके बाद पीएम मोदी आगे बोले, वो हमारा जो लक्ष्य सेन हैं न… वो मुझे बाल मिठाई खिलाता रहता है।
उत्तराखंड में काफी मशहूर हैं बाल मिठाई
बता दें कि यूं तो बाल मिठाई पूरे उत्तराखंड में काफी फेमस है, लेकिन अल्मोड़ा और आसपास के क्षेत्रों में यह काफी लोकप्रिय है। इस मिठाई को भुने खोये की मदद से तैयार किया गया है और शक्कर की छोटी-छोटी गोलियों से सजाया दाता है। मन की बात कार्यक्रम के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी ने एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से कहा कि पीएम का उत्तराखंड के लोगों से बातचीत करना इस भूमि से उनका लगाव दर्शाता है।
आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने Space Sector में उत्कृष्ट कार्य कर रहे अल्मोड़ा के रक्षित जी से वार्ता कर Spacetech Start-Up GalaxEye के विभिन्न कार्यों की विस्तृत जानकारी ली। आज हमारे प्रदेश के युवा प्रत्येक सेक्टर में राज्य का नाम रोशन… pic.twitter.com/zLLXAUxZCd
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 25, 2024