Marchula Bus Accident : अल्मोड़ा के मरचूला में हुए हादसे से जहां से पूरा उत्तराखंड शोक संतप्त है वहीं, कुछ अराजक तत्व ऐसे भी हैं जो हादसे का वीडियो एडिट कर पीड़ितों का मजाक उड़ा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला पौड़ी में सामने आया। हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें : मरचूला Bus Accident …मैं लौटा हूं अपने साथ कई सारे ‘काश’ लेकर
हादसे में मारे गए कई लोगों के अब तक अंतिम संस्कार भी नहीं हो पाए हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट ने लोगों को आक्रोशित कर दिया। इस पोस्ट में हादसे के वीडियो को एडिट कर उसपर गाना बनाया गया। जो बेहद आपत्तिजनक था। इसके बाद धुमाकोट के मदन मोहन सिंह, धनपाल सिंह, गोलू बिष्ट, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, लाल सिंह आदि ने धुमाकोट थाने में तहरीर देते हुए आरोपी आमिर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
#फोटो के साथ #गाना_एडिट कर #साम्प्रदायिक_सौहार्द_बिगाड़ने वाले #अभियुक्त को पौड़ी पुलिस ने किया #गिरफ्तार। pic.twitter.com/VSwpnRbRAa
— Pauri Garhwal Police Uttarakhand (@PauriPolice) November 5, 2024
पुलिस तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी ने लाशों वाले वीडियो पर हैप्पी दिवाली लिखकर वायरल किया था। इससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश था। आरोपी मो. आमीर के खिलाफ दिनांक 04.11.2024 को मु0अ0सं0- 26/2024,धारा- 196,299,353(2)BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।