Mahakumbh में आने वाले श्रद्धालु अयोध्या, काशी विश्वनाथ और विध्यांचल में भी दर्शन के लिए जा रहे हैं। इस कारण वहां भारी भीड़ उमड़ रही है। हालात यह हो गए हैं कि प्रशासन को अपील करनी पड़ रही है कि अभी न आएं। सड़के श्रद्धालुओं से पटी हैं। सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं। लोग घंटों लाइन में लगकर भगवान के दर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच अयोध्या में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। मौनी अमावस्या स्नान के बाद प्रयागराज से लौटे श्रद्धालुओं का रेला अयोध्या की ओर कूच कर गया। परिणाम स्वरूप प्रशासन को अतिरिक्त इंतजाम करने पड़े। यहां पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी।

इसी के मद्देनजर शुक्रवार को सीएम योगी ने अयोध्या का हवाई निरीक्षण किया। सीएम ने राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू के घाट का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सारी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। सुरक्षा व्यवस्था में कोई भी चूक न हो। बतादें कि भारी भीड़ के कारण अयोध्या में हनुमान गढ़ी के रास्ते को बंद कर दिया गया है।

अयोध्या के पास के जिले गोंडा, अंबेकरनगर, सुल्तानपुर, व लखनऊ रोड को होल्डिंग एरिया बनाया गया है। बाराबंकी से गुजरा लखनऊ अयोध्या नेशनल मार्ग पुलिस के हवाले हैं। लगातार तीसरे दिन अयोध्या जाने वाले मार्गों पर पाबंदी लगी रही।

इसके अलावा विध्यांचल में गुप्त नवरात्र यानी बृहस्पतिवार को 10 लाख से ज्यादा भक्तों ने मां के दर्शन किए। सभी गलियां भक्तों से पटी हैं। शुक्रवार रात तक वहां तिल रखने की जगह नहीं बची। बताया जा रहा है कि नवरात्र के समय भी कभी इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां नहीं आए थे। वहीं, बाबा विश्वनाथ वाराणसी में श्रद्धालु करीब दो किलोमीटर लंबी लाइन लगाकर बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर रही है। यही हाल पास स्थिति बाबा कालभैरव मंदिर का भी है। यहां पर गलियां ज्यादा संकरी है। इसलिए यहां पर भक्तों को ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है। हालात यह है कि इन जगहों पर सारे आला अधिकारी डटे हुए हैं। सभी श्रद्धालुओं से धैर्य बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।