Kedarnath उपचुनाव के लिए अभी तक भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियाें की घोषणा नहीं की है। कयासबाजी का दौर जारी है। इस बीच बड़ी खबर यह है कि केदारनाथ की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत की बेटी ने नामांकन पर्चा खरीद कर खुले तौर पर दावेदारी ठोक दी है। बतादें कि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव 20 नवंबर को होंगे।
दिलचस्प बात यह भी है कि दिवंगत विधायक शैलारानी के धर्मपुत्र के रूप में जयदीप बर्त्वाल ने भी अपनी दावेदारी रखी है। भाजपा-कांग्रेस को अपने उम्मीद्वार तय करने में काफी कठिनाई आ रही है क्यों कि यहां पर दावेदारों की संख्या काफी ज्यादा है। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि भाजपा नेतृत्व किस पर भरोसा जताता है। संभावना जताई जा रही है कि 27 या 28 तक भाजपा अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर देगा।
यह भी पढ़ें : पंतनगर Book Kautik में पर्वतीय कृषि से उत्तराखंड में समृद्धि का खींचा जाएगा खाका
केदारनाथ विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में अब तक कुल 6 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए हैं। शुक्रवार को ऐश्वर्या रावत के नाम से रिटर्निंग कार्यालय ऊखीमठ से नामांकन प्रपत्र खरीदा गया। बता दें कि विस उपचुनाव के लिए ऐश्वर्या रावत का नाम भाजपा के पैनल में शामिल है। उन्होंने कहा वह अपनी मां के जनता से किए गए वादों को पूरा करना चाहती हैं। इधर, रिर्टनिंग अधिकारी व उप जिलाधिकारी अनिल कुमार शुक्ला ने बताया कि अभी तक छह नामांकन प्रपत्र की बिक्री हो चुकी है। किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन प्रपत्र जमा नहीं किए हैं।
उधर, जयदीप बर्त्वाल ने दिवंगत विधायक शैलारानी रावत के धर्मपुत्र के तौर पर केदारनाथ विस उप चुनाव के लिए भाजपा से टिकट की दावेदारी की है। कहा कि भाजपा की परिपाटी रही है कि उप चुनाव में परिवार को तरजीह दी जाती है, ऐसे में भावनात्मक व धर्मपुत्र के नाते मैं भी अपनी दावेदारी कर रहा हूं। साथ ही, पार्टी जिसे भी अपना प्रत्याशी चुनती है, उसके लिए भी समर्पित भाव से कंधा से कंधा मिलाकर काम करुंगा। बतादें कि एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेमवती नंदन बहुगुणा विवि श्रीनगर गढ़वाल के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जयदीप बत्र्वाल ने कहा कि केदारनाथ की विधायक शैलारानी रावत का निधन लापरवाही के कारण हुआ। उन्हें, जिस देखरेख की जरूरत थी, वह उन्हें नहीं दी गई। साथ ही उनके आखिरी समय में मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया। यहां तक कि मेरे खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत के ऑपरेशन की तिथि तय करने मेदांता अस्पताल गए थे, वहां चिकित्सकों से विचार-विमर्श के बाद लौटते समय जाखण पुलिस द्वारा फोन कर बताया गया कि उनके खिलाफ शिकायती पत्र मिला है। कहा कि मुझ पर धमकाने के आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मां ने जो कहा, एक पुत्र के तौर पर उन्होंने सभी फर्ज निभाए, पर आज उनके निधन के बाद बेटी की तकरार से आहत हैं। कहा कि मां ने प्यार में मुझसे सबकुछ मांगा, जो मैंने खुशी-खुशी दिया और आज बेटी तकरार कर रही है, जो सही नहीं है।
27 अक्तूबर तक कांग्रेस घोषित कर सकती है नाम
केदारनाथ उपचुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रत्याशियों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेज दिया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में पैनल के लिए प्रत्याशियों के नाम तय हो गए थे। शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक पर पैनल पर चर्चा करने के बाद हाईकमान फैसला लेगा। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस से 13 लोगों ने टिकट के लिए दावेदारी की है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, पैनल में मनोज रावत, कुंवर सजवाण व लक्ष्मण रावत के नाम भेजे गए हैं। शनिवार को दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की संभावना है। 27 अक्तूबर तक कांग्रेस प्रत्याशी को एलान कर सकती है।