Kathua Terrorist Attack : कठुआ में हुए आतंकी हमले में अपने प्राणों की आहूति देने वाले पांचों जवानों के पार्थिव शरीर जब उनके घर पहुंचे तो भारत माता की जय के उद्घोष के आसमान भी थर्रा उठा। परिवार के लोगों को सांत्वना देने के लिए हर जगह अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग वीर सपूतों की आखिरी झलक पाने के लिए लालायित दिखे।
अठुरवाला भनियावाला निवासी विनोद भंडारी (33) पुत्र बीर सिंह भंडारी का पार्थिव शरीर बुधवार सुबह घर पहुंचा। बलिदानी विनोद सिंह का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पर पहुंचा, उनकी पत्नी बिलख पड़ीं। मां-पिता की भी तड़प दिखाई दी। नायक विनोद सिंह के पिता बीर सिंह भंडारी ने कहा कि वह खुद भी फौज में रहे हैं। उन्हें फक्र है कि उनका बेटा देश के काम आया है, लेकिन बेटे के छोटे बच्चों को देखकर वो खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। शहीद की बहनों ने अपने पिता बीर सिंह भंडारी से कहा कि रोना नहीं हैं। तिरंगे में लिपटा उनका भाई जिस तरह घर आया है। ऐसी शहादत हर किसी को नहीं मिलती। पिता ने बेटियों से कहा कि वो बेटे के लिए नहीं उसके बच्चों के लिए रो रहे हैं। बलिदानी विनोद भंडारी की पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि की गई।
Kathua Terror Attack: 22 गढ़वाल के 5 जवान शहीद, 5 गंभीर घायल, जांच में जुटी एनआईए
पौड़ी जिले के रिखणीखाल तहसील के दो बेटों हवलदार कमल सिंह और राइफलमैन अनुज नेगी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। दोनों जवान अपने घरों के इकलौते चिराग थे। देर शाम उनका पार्थिव शरीर पहले जौलीग्रांट एयरपोर्ट और फिर कोटद्वार लाया गया। कोटद्वार बेस अस्पताल में पूरे सैन्य सम्मान के साथ लाए गए पार्थिव शरीरों पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित कर भारत माता के जयघोष लगाए। दोनों बलिदानियों का अंतिम संस्कार उनके पैतृक घाट मंदाल नदी के तट पर बंजा देवी व टांडा महादेव पर राजकीय व सैनिक सम्मान के साथ किया गया। रुद्रप्रयाग के नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत का अंतिम संस्कार बुधवार को पैतृक घाट सूर्यप्रयाग में किया गया।
इससे पहले पांच जवानों के पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचाए गए। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बलिदानियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और सेना के अधिकारियों ने बलिदानियों के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद जवानों के पार्थिव शरीर उनके घर भेजे गए। पूर्व सीएम व सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी जवानों को श्रद्धांजलि दी। बता दें कि आतंकी हमले में कीर्तिनगर ब्लॉक के थाती डागर निवासी राइफलमैन आदर्श नेगी, रुद्रप्रयाग निवासी नायब सूबेदार आनंद सिंह, लैंसडौन निवासी हवलदार कमल सिंह, टिहरी गढ़वाल निवासी नायक विनोद सिंह, रिखणीखाल निवासी राइफलमैन अनुज नेगी बलिदान दिया। सीएम धामी ने कहा कि यह हम सभी प्रदेशवासियों के लिए अत्यंत पीड़ा का क्षण है क्योंकि हमने भाई और बेटा भी खोया है। हमारे रणबांकुरों ने उत्तराखंड की समृद्ध सैन्य परंपरा का पालन करते हुए मां भारती के चरणों में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। इस कायरतापूर्ण हमले के दोषी, मानवता के दुश्मन आतंकवादी किसी भी कीमत पर बख्शे नहीं जाएंगे और इनको पनाह देने वाले लोगों को भी इसके परिणाम भुगतने होंगे।