Jio Down: मंगलवार को कई घंटों से Jio की सेवाएं पूरे देश में ठप पड़ गई हैं। नेटवर्क की समस्या है। कई यूजर्स ने ब्रॉडबैंड सर्विस को लेकर भी शिकायत की है। आउटेज को ट्रैक करने वाले downdetector ने भी जियो के आउटेज की पुष्टि की है। नेटवर्क ठप होने की शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई से हुई और अब देश के तमाम शहरों में जियो डाउन है। इससे पहले मई और जून 2024 में भी जियो की सेवाएं मुंबई में ठप हुई थीं। जियो डाउन होने को लेकर यूजर्स लगातार सोशल मीडिया पर शिकायत कर रहे हैं लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक कोई ठोस समाधान और आश्वासन नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें : Research : अभिभावकों के लिए क्यों कठिन साबित हो रहा मौजूदा दौर
डाउन डिटेक्टर के अनुसार, 17 सितंबर, 2024 को दोपहर 12:08 बजे तक लगभग 10,476 यूजर्स ने नेटवर्क दिक्कत की रिपोर्ट की थी। वहीं सुबह 11.13 बजे 653 रिपोर्ट्स और आज सुबह 10.13 बजे सात रिपोर्ट्स दर्ज की गई। रिपोर्टों के एनालिसिस से पता चलता है कि 64% यूजर्स ‘नो सिग्नल’ समस्याओं का सामना कर रहे थे, जबकि 20% मोबाइल इंटरनेट कनेक्टिविटी से जूझ रहे थे, और 16% ने जियो फाइबर सर्विस के साथ समस्याओं की सूचना दी