उत्तराखंड के लोगों के लिए यह राहत भरी खबर है। हाल में जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक ओडिशा में सर्वाधिक 7.11 फीसदी महंगाई की दर है। जबकि, Inflation Rate in Uttarakhand महज 3.6 फीसदी है। इस तरह उत्तराखंड देश में कम महंगाई के मामले में तीसरे स्थान पर है।
यह आंकड़ा आने के बाद उत्तराखंड की धामी सरकार खासी गदगद है। वह अपनी नीतियों को श्रेय दे रही है। कहा जा रहा है कि जब बाकी राज्यों के महंगाई दर बढ़ रही है तो वहीं उत्तराखंड में इसपर नियंत्रण लोगों को खासी राहत देने वाला है। वर्ष 2022 के जनवरी माह में उत्तराखंड में महंगाई की मार कई प्रदेशों से अधिक थी। तब शहरी क्षेत्रों में महंगाई की दर 7.62 प्रतिशत हो गई थी जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में यह दर 6.38 प्रतिशत थी। अब महंगाई की दर 3.61 प्रतिशत रहने से प्रदेशवासियों को राहत मिली है।
विलेन नहीं बड़े काम का पिरूल, समृद्धि का बन सकता है आधार
बाजारों को रखा बिचौलियों से मुक्त
महंगाई दर में कमी को पुष्कर सिंह धामी के सुशासन के प्रयासों से जोड़कर देखा जा रहा है। कहा जा रहा है कि सीएम पुष्कर धामी ने प्रदेश के बाजारों को बिचौलियों के नियंत्रण से बाहर रखा। वहीं, स्थानीय उत्पादों को बेहतर विपणन व्यवस्था उपलब्ध कराने से सरकार को महंगाई दर में कमी लाने में सफलता मिली है। हाल में जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के ताजा आंकड़े इस बात की तस्दीक कर रहे हैं।
सबसे कम महंगाई दिल्ली में
कंज्यूमर प्राइज इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 2024 तक सबसे कम महंगाई की दर 2.17 फीसदी दिल्ली में रही। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 3.49 फीसदी महंगाई की दर रही और उत्तराखंड में 3.61 फीसदी रही। दरअसल, देश में ऐसे तमाम राज्य हैं, जहां महंगाई दर बीते छह माह में तेजी से बढ़ी है। देश में सबसे ज्यादा महंगाई की दर ओडिशा में है। यहां अप्रैल 2023 के मुकाबले अप्रैल 2024 के बीच सबसे ज्यादा फल सब्जियों और दालों की कीमतें बढ़ी जबकि सबसे कमी खाद्य तेल की कीमतों में देखी गई।
अच्छी कीमत मिलने से दालों की खेती के प्रति बढ़ा रुझान
उत्तराखंड में वीरान होते गांवों में जंगली जानवरों के उत्पात के बीच दालों की अच्छी कीमत मिलने के कारण पहाड़ी राज्य के किसानों का रुझान इस ओर बढ़ा है। तमाम किसान बाड़ लगाकर खेतों को जानवरों से सुरक्षित रखा जा रहा है। इस कारण दालों का उत्पादन बढ़ा है। इस कारण महंगाई दर को नीचे रखने में राज्य सरकार को काफी मदद मिली है। इसके अलावा पहाड़ी गांवों में सब्जी का उत्पादन अच्छा हो रहा है