ICSE ISC Result सोमवार को जारी कर दिया गया। दसवीं में 99.47 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जबकि 12वीं में 97.19 प्रतिशत छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। ISE 12वीं की परीक्षा 12 फरवरी से 3 अप्रैल के बीच हुई थी। इसमें 52 हजार से अधिक लड़के और 47 हजार से अधिक लड़कियां शामिल हुईं थीं। ओवरऑल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.19% है। जिसमें, लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 98.92% वहीं, लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.53% है।
अब नहीं जारी की जाएगी टॉपर्स लिस्ट
CISCE के मुख्य कार्यकारी और सचिव जोसेफ इमैनुएल ने बताया कि इस साल से हम लोगों ने टॉपर्स लिस्ट जारी करना बंद कर दिया है। CISCE चीफ के मुताबिक नंबरों की दौड़ से विद्यार्थियों को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। बतादें कि सीबीएसई ने भी कोराेना काल में टॉपर्स लिस्ट जारी करना बंद कर दिया था। हालांकि, वह बाद में इसे जारी करने लगा। शिक्षाविदों का कहना है कि टॉपर्स लिस्ट जारी करने से छात्रों में नकारात्मक भाव पैदा होता है।
10वीं का रिजल्ट 99.47 फीसदी
10वीं की बोर्ड परीक्षा में 2,43,617 छात्र शामिल हुए थे। ओवरऑल 99.47% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परीक्षा में शामिल छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 99.65% रहा। वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 99.31% रहा है। आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च तक हुईं थीं।
कैसे चेक कर सकेंगे परिणाम
सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर जाएंगे।
उसके बाद जिस क्लास का रिजल्ट चेक करना है उस पर क्लिक करें।
अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट करें।
आपका परिणाम स्क्रीन पर डिसप्ले हो जायेगा।
छात्र परिणाम चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Uttarakhand board result … हाईस्कूल में प्रियांशी रावत, इंटर में पीयूष व कंचन जोशी ने किया टॉप
उत्तराखंड के टॉपर्स
रिजल्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड के विभिन्न शहरों में सीआईएससी से संबद्ध स्कूलों में जश्न का माहौल है। देहरादून के कैंब्रिज स्कूल के विद्यार्थी खुशी मनाते दिखे। छात्र परिणाम से संतुष्ट नजर आए।
स्कूलों के टॉपर्स
दून कैंब्रिज स्कूल की ISE की छात्रा विधि त्रिवाल ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ (पीसीएम) वर्ग में 95.25% अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया है। सीआइएससीई में शीलिंग हाउस स्कूल से ओजस्वित पसरीचा ने 99.4 प्रतिशत, चिंतल्स स्कूल में अनुष्का गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
सेंट मेरीज एकेडमी में 12वीं में विज्ञान वर्ग की नंदिनी गर्ग टॉपर हैं । इनको 98.5 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। कक्षा 10वीं में टॉपर आदित्य परमार है इनको 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अनाहिता दुबे ने इंटरमीडिएट में 98.5% अंक प्राप्त किए हैं। सेंट्स जूट्स स्कूल के 12वी में प्रणव भट्ट ने 98.25 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्रणव ने टॉप किया है। ऋषिकेश पब्लिक स्कूल की अन्वेषा भट्ट ने हाई स्कूल में 98.4% अंक प्राप्त किए।