केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को नई दिल्ली में उत्तराखंड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन पर समीक्षा बैठक की। बैठक में CM DHAMI भी मौजूद रहे। बैठक में उत्तराखंड में पुलिस, जेल, कोर्ट, अभियोजन और फॉरेंसिक से संबंधित विभिन्न नए प्रावधानों के कार्यान्वयन और वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा ज्यादा FIR दर्ज होने वाले क्षेत्रों के सभी पुलिस स्टेशनों और जेलों में नए कानूनों के शत-प्रतिशत अमल को प्राथमिकता दें। साथ ही राज्य के हर जिले में एक से अधिक फॉरेंसिक मोबाइल वैन उपलब्ध हों। साथ ही अन्य राज्यों को स्थानांतरित Zero FIRs की नियमित मॉनिटरिंग करने का भी निर्देश दिया।
नई दिल्ली में आदरणीय केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड में तीन नए आपराधिक कानूनों के कार्यान्वयन के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक में सम्मिलित हुआ।
ये नए कानून न्याय प्रणाली में सुधार और आधुनिकता लाने की दिशा में महत्वपूर्ण हैं।… pic.twitter.com/gfwrW66DBQ
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) December 24, 2024
बैठक में शाह ने कहा कि फॉरेंसिक विजिट के लिए टीमों को तीन श्रेणियों – गंभीर, सामान्य व अति सामान्य में बांटने को कहा। जिससे मामलों को निस्तारण करने में सहूलियत हो। बैठक में गृह सचिव, उत्तराखंड के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, BPR&D के महानिदेशक, NCRB के महानिदेशक और केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के अनेक वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
अमित शाह ने कहा कि नए कानून पीड़ित और नागरिक केंद्रीत हैं। इन्हें इसी भावना के साथ मुस्तैदी से लागू किए जाने की ज़रूरत है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ज्यादा FIR दर्ज होने वाले क्षेत्रों के सभी पुलिस स्टेशनों और जेलों में नए कानूनों के शत-प्रतिशत अमल को प्राथमिकता दे। तकनीक के उपयोग पर बल देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि राज्य के हर जिले में एक से अधिक फॉरेन्सिक मोबाइल वैन उपलब्ध हों।