प्रतिभा परिश्रम से निखरती है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्यार्थियों के भीतर अद्भुत प्रतिभाएं छिपी हैं। यह बातें Dynasty Modern Gurukul Academy के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने कहीं। मौका था आर्मी में लेफ्टिनेंट बनें डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फॉर्म खटीमा 2018 बैच के छात्र हिमांशु मार्कोना के सम्मान समारोह का। हिमांशु ने यूपीएससी सीडीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर संपूर्ण क्षेत्र व विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रबंध निदेशक ने बताया कि विद्यालय समय से ही छात्र पढ़ाई के प्रति अत्यधिक जागरूक थे और अध्यापकों के मार्गदर्शन में शिक्षा ग्रहण कर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर हुए।
हिमांशु का साक्षात्कार प्रयागराज में हुआ था। अब वह जल्द ही 11 माह की ट्रेनिंग के लिए चेन्नई के ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी जाएंगे। सफलता प्राप्त करने के बाद हिमांशु अपने विद्यालय पहुंचे। उनकी सफलता पर सभी छात्र और शिक्षक बेहद खुश दिखाई दिए। इस मौके पर हिमांशु ने सभी छात्रों से बात भी की। टिप्स भी दी। एकाग्रचित होकर परिश्रम करने व अध्यापकों द्वारा किए मार्गदर्शन को जीवन में उतारने के लिए कहा। इस अवसर पर हिमांशु को सम्मान स्वरूप प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें : Health Advisory…गर्मी में जब प्यास बड़ा तड़पाए, तब भी कोल्ड ड्रिंक को करें ना
विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने छात्र हिमांशु व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं। कहा कि विद्यालय परिवार के लिए यह अत्यधिक गर्व का क्षण है। हिमांशु के साथ-साथ विद्यालय के अनेक विद्यार्थी उच्च पदों पर कार्यरत होकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं । उन्होंने समस्त अभिभावकों से विद्यार्थियों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा, साथ ही उन्होंने विश्वास दिलाया कि आगामी भविष्य में विद्यालय के अनेक छात्र उच्च शीर्ष पदों पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा से सभी को प्रभावित करेंगे। विद्यालय इस मार्ग पर निरंतर प्रयासरत है। इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरू, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, सुरेश ओली, अशोक जोशी, हेमलता बोरा, सुरेंद्र रावत, दिगंबर भट्ट, रमेश जोशी, केशव जोशी, प्रमोद कुमार,ऊषा भट्ट,लिंसी त्यागी व विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षकों ने हिमांशु को शुभकामनाएं दीं।
यह भी पढ़ें : ‘घाम तापो’ मंत्र से पर्यटन सेक्टर मिलेगा नया आयाम