लाल किले की प्राचीर से 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने PM Viksit Bharat Rojgar Yojana की शुरुआत की। इसके तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये सरकार देगी। शर्त यह है कि नौकरी में तनख्वाह एक लाख रुपये तक ही होनी चाहिए। यानी, सैलरी एक लाख रुपये के ऊपर नहीं होनी चाहिए। सरकार ने जो स्लैब निर्धारित किया है इसमें बड़ी संख्या में शामिल हो जाएंगे। इसके साथ ही युवाओं को नौकरी देने वाली कंपनियों को भी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय और कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को दी गई है।
दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक जुलाई, 2025 को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में रोजगार को बढ़ावा देने वाली इस योजना को मंजूरी दी थी। जिसे अब लागू कर दिया गया है। इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा, आज 15 अगस्त है और हम इस देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना शुरू कर रहे हैं। यह आपके लिए अच्छी खबर है कि प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना आज से लागू हो रही है। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना में प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को 15,000 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा उन्हें रोजगार देने वाली कंपनी को भी सरकार की तरफ से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। करीब 99,446 करोड़ रुपये के बजट वाली प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (पीएमवीबीआरवाई) का लक्ष्य दो सालों में 3.5 करोड़ से अधिक नौकरियां तैयार करना है। इनमें से 1.92 करोड़ लाभार्थी पहली बार नौकरी पाने वाले होंगे।
आज 15 अगस्त है। आज हम देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपए की योजना शुरू कर रहे हैं। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू कर रहे हैं। इस योजना के तहत निजी क्षेत्र में पहली नौकरी पाने वाले नौजवान को 15 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। वहीं, नए रोजगार के अवसर देने वाली कंपनियों… pic.twitter.com/UcqyxTRfPU
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) August 15, 2025
कब से मिलेंगे रुपये
योजना में सिर्फ उन्हीं युवाओं को 15 हजार रुपये दिए जाएंगे जिन्होंने एक अगस्त 2025 के बाद नौकरी ज्वाइन की है। यानी जुलाई तक अपनी पहली नौकरी पाने वाले युवाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। ये योजना 31 जुलाई, 2027 तक की नौकरियों पर लागू रहेगी। यानी अगर अभी-अभी आपकी नौकरी लगी है या फिर लगने वाली है तो आपको 15 हजार रुपये जरूर मिल जाएंगे।
एक लाख रुपये से ज्यादा न हो सैलरी
यहां एक शर्त यह है कि पहली नौकरी की तनख्वाह एक लाख रुपये से ज्यादा न हो। एक लाख रुपये के भीतर सैलरी है तो आप योग्य हैं। इन्हें 15 हजार या फिर एक महीने का EPF वेतन दिया जाएगा। इसे दो पार्ट में डिवाइड किया गया है। भाग क में पहली बार नौकरी करने वाले युवा शामिल हैं। वहीं भाग ख में नौकरी देने वाली कंपनियों को रखा गया है।
कैसे मिलेंगे पैसे
EPFO में पहली बार रजिस्टर होने के बाद नौकरी करने वाले युवाओं को दो किस्तों में रकम मिलने की बात कही गई है। जिसमें 6 महीने तक नौकरी करने के बाद पहली किस्त जारी होगी, वहीं दूसरी किस्त 12 महीने की नौकरी पर मिलेगी। यानी एक साल की नौकरी के बाद आपको 15 हजार रुपये मिलेंगे।
कहां करना होगा आवेदन?
इस योजना में शामिल होने के लिए आपको कहीं आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी, अगर आपकी नौकरी लगती है और आप EPFO में रजिस्टर होते हैं तो खुद ही आप योजना में शामिल हो जाएंगे। इसी के आधार पर आपको 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।
कंपनियों को भी होगा फायदा
कंपनियों को हर नए कर्मचारी के लिए (जिसकी सैलरी अधिकतम एक लाख रुपये तक हो और जिसने कम से कम छह महीने तक नौकरी की हो) दो सालों तक तीन हजार रुपये महीने तक का प्रोत्साहन दिया जाएगा। मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में नौकरी देने वालों के लिए ये प्रोत्साहन तीसरे और चौथे साल तक भी जारी रहेगा।