विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) इकाई की उत्कृष्ट कार्यप्रणाली और अनुकरणीय प्रदर्शन के आधार पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को मानद कर्नल (Honorary Colonel) की उपाधि से अलंकृत किया गया है। यह सम्मान भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय द्वारा एनसीसी के अंतर्गत विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। पंतनगर विश्वविद्यालय की एनसीसी इकाई ने वर्षों से कैडेट्स के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और राष्ट्रसेवा की भावना को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुलपति डॉ. चौहान ने इस सम्मान के लिए महामहिम राज्यपाल , रक्षा मंत्रालय, एनसीसी निदेशालय और विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने विश्वास जताया कि यह मान्यता विश्वविद्यालय की युवा शक्ति को और अधिक प्रेरित करेगी तथा एनसीसी गतिविधियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।
विसुवियस इंडिया ने दो शोध छात्राओं को सीएसआर के तहत किया सम्मानित
रोहित खंडेलवाल, निदेशक, ह्यूमन रिसोरसेस, विसुवियस इंडिया लिमिटेड जो कि 1996 बैच के कृषि महाविद्यालय के छात्र रहे हैं, आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में पीएचडी के अंतिम वर्ष के दो होनहार छात्राओं प्रियंका परिहार और गरिमा अग्रवाल को कंपनी के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक को 15000 रुपये का चेक देकर सम्मानित किया। दोनों छात्राएं जैव प्रौद्योगिकी विधि से क्रमशः गेहूं और गन्ना में शोध कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर कार्यवाहक अधिष्ठाता कृषि डॉ. रोहिताश्व सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. एएस जीना, विभागाध्यक्ष आनुवांषिकी पादप प्रजनन विभाग डॉ. जेपी जायसवाल, प्राध्यापक सस्य विज्ञान, डॉ. विपिन ध्यानी उपस्थित थे। इस उपलब्धि के लिए कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान और अधिष्ठाता कृषि डॉ. सुभाष चन्द्र, निदेशक शोध डॉ. एएस नैन की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं।
यह भी पढ़ें : दो साल बाद उत्तराखंड में बढ़ेगा Circle Rate, महंगी होगी जमीन
नवग्रह बाल वाटिका का किया शुभारंभ
विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की अधिष्ठात्री डॉ. अल्का गोयल एवं प्रधानाचार्य डॉ. तुलसी प्रसाद भट्ट के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर, पंतनगर में नौ ग्रह बाल वाटिका का शुभारंभ किया गया। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के 18 छात्र-छात्राएं तथा सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के 22 विद्यार्थी और शिक्षकों ने प्रतिभा किया। अध्यनरत पोस्ट डॉक्टर फेलो (पीडीएफ) डॉ. पूनम एवं पर्यवेक्षक डॉ. छाया शुक्ला के द्वारा नवग्रह बाल वाटिका का संयोजन किया गया। इस नवग्रह वाटिका में नौ ग्रहों से संबंधित पौधों को लगाया गया, जिसमें सूर्य ग्रह के लिए आक (श्रेताक), चंद्रमा ग्रह के लिए पलाश, मंगल ग्रह के लिए खैर, बुद्ध ग्रह के लिए अपामार्ग, बृहस्पति ग्रह के लिए पीपल, शुक्र ग्रह के लिए गूलर, शनि ग्रह के लिए शमी, राहु ग्रह के लिए चंदन, केतु ग्रह के लिए कुश आदि का विद्यार्थियों ने रोपण किया, इसके साथ ही उनकी उपयोगिता देख-रेख व उनके ग्रहों से संबंधित जानकारी प्राप्त करी। डा. अल्का गोयल ने विद्यार्थियों को ग्रह के वैज्ञानिक, पौराणिक और ज्योतिषीय महत्व के बारे में बताया। सरस्वती शिशु मन्दिर के प्रधानाचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को भारतीय संस्कृति, प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जानकारी प्रदान करी। इस दौरान प्रांजलि, मंथन, दीक्षा, दीपिका, हरीश, निशा, अनु, अमन, प्रिया, संध्या, प्रभात, सिमरन एवं स्कूल के सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।
ई.मेल चित्र सं. 5. छात्रों के साथ अधिकारी।
विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का प्रतिष्ठित कंपनी में चयन
विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्ष निदेशालय में मैसर्स ल्यूमिनस पावर टेक्नोलाजीज कंपनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों क्रमश: प्रदीप कुमार एवं लक्ष्मी (बी. टेक मेकेनिकल इंजीनियर) का चयनित किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रषिक्षण के दौरान 3.5 लाख का पैकेज प्रतिवर्ष देय होगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान ने सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के प्रयासों की सराहना की तथा चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सेवायोजन एवं परामर्श निदेशक डॉ. एमएस नेगी ने भी सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी तथा बताया कि इसी प्रकार अन्य क्षेत्रों में भी यह निदेशालय प्रयासरत है तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों की सफलता की कामना करता है।