दिवाली के एक दिन पहले 30 अक्तूबर यानी बुधवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) युवाओं को बड़ा तोहफा देते हुए 2000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है। इसके तहत कांस्टेबल जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए 29 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Cyber Crime : दिवाली गिफ्ट के फेर में न निकले दिवाला…फिशिंग लिंक से रहें सावधान
बुधवार को आयोग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कांस्टेबल जनपदीय पुलिस पुरुष के 1600 और आरक्षी पीएसी-आईआरबी पुरुष के 400 पदों पर भर्ती होगी। आयोग ने लिखित भर्ती के लिए 15 जून की तिथि तय की है। आयोग ने अनारक्षित व ओबीसी अभ्यर्थियों को 300 रुपये और एससी-एसटी, ईडब्ल्यूएस के लिए 150 रुपये आवेदन फीस रखी गई है।
दो चरण में होगी परीक्षा
आयोग की ओर से जारी विज्ञापन के मुताबिक, यह भर्ती दो चरणों में होगी। पहले चरण में अर्हकारी शारीरिक मानक परीक्षा होगी। इसमें सफल होने वालों की शारीरिक दक्षता परखी जाएगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के लिए दूसरे चरण में लिखित प्रतियोगी परीक्षा कराई जाएगी। हालांकि, आयोग ने अभी लिखित परीक्षा के लिए ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड पर अभी निर्णय नहीं लिया है।
राज्य आंदोलनकारियों के लिए 200 पद
आयोग ने इस भर्ती परीक्षा में राज्य आंदोलनकारियों या उनके आश्रितों के लिए 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था की है। इसके मुताबिक, जनपदीय पुलिस कांस्टेबल के 1600 में 159 और पीएसी कांस्टेबल के 400 में 41 पद यानी पूरी भर्ती में कुल 200 पद राज्य आंदोलनकारी आरक्षण के हैं। आयोग ने स्पष्ट किया है कि यह आरक्षण हाईकोर्ट में दायर भुवन सिंह व अन्य बनाम उत्तराखंड राज्य पर फैसले के अधीन होगा।