रंग-बिरंगी रोशनी से नहाया राजीव गांधी स्टेडियम की रौनक देखते ही बन रही थी। चारों दर्शकों के शोर से पूरा आसमान गूंज रहा था। ऊपर से बालीवुड के मशहूर गायक बी प्राक की लाइव प्रस्तुति ने खुमारी को सातवें आसमान पर पहुंचा दिया। मौका था Uttarakhand Premier League के उद्घाटन का। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जैसे ही ट्रॉफी का अनावरण किया आतिशबाजी से सारा आकाश जगमगा उठा। दर्शकों का जोश देखते ही बन रहा था।
यह भी पढ़ें : Ground Reality : ऑल वेदर रोड…सब ‘ऑल वेल’ तो नहीं!
देहरादून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की हर जगह से बी-प्राक, बी-प्राक की आवाज आ रही थी। कुछ ऐसा कर कमाल कि तेरा हो जाऊं…, माही…, चन्ना मेरे या मेरे या…, सानू इक पल चैन न आवे…., तेरी मिट्टी…, जैसे गीतों को गाकर बी प्राक संगीतमयी शाम को रॉकिंग बना दिया। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और बीजेपी सांसद और भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी के लिए तलवारों पर सर वार दिए… गीत गया।
बता दें कि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की ओर से पहली बार आयोजित होने वाली लीग में लीग में कुल 16 मुकाबले खेले जाएंगे। इसमें पुरुषों की पांच और महिलाओं की तीन टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। 15 से 22 सितंबर तक चलने वाली लीग का उद्घाटन मुकाबला देहरादून वॉरियर्स और हरिद्वार स्प्रिंग एलमास के बीच खेला जाएगा। जबकि 16 सितंबर को महिला वर्ग का पहला मुकाबला पिथौरागढ़ हरिकेंस और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा।
आईपीएल की तर्ज पर होने वाली लीग में पुरुष वर्ग का फाइनल मैच 22 और महिला वर्ग का खिताबी मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा। 23 एकड़ जमीन पर बने स्टेडियम में 25 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इसके अलावा दिन-रात के मैच के लिए फ्लड लाइट भी लगाई गई है। मैदान के बीचोंबीच से बाउंड्री 80 मीटर लंबी है।
इस अवसर पर कैबिनेट रेखा आर्य, गणेश जोशी, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, सांसद मनोज तिवारी, विधायक उमेश शर्मा , विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, फिल्म अभिनेता सोनू सूद, क्रिकेट एशोसिएसन ऑफ उत्तराखंड के सचिव श्री महिम वर्मा सहित क्रिकेट खिलाडी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
यूपीएल 2024 – पुरुषों की टीमें इस प्रकार हैं
पिथौरागढ़ हरिकेंस: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: आकाश मधवाल, विजय शर्मा, रोहित डंगवाल, सनी कश्यप, नीरज राठौर, आशीष जोशी, विशाल कश्यप, परमिंदर चड्ढा, आर्यन चौधरी, हितेश नौला, आदित्य नैथानी, अनमोल शाह, हर्ष विक्रम सिंह, शिवम गुप्ता, शशांक वाधवा, निखिल हर्ष।
यूएसएन इंडियंस: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: कुनाल चंदेला, युवराज चौधरी, आर्यन शर्मा, अखिल सिंह रावत, देवेंद्र बोरा, अग्रिम तिवारी, प्रशांत चौहान, आरव महाजन, मनीष गौर, अनय बसंत छेत्री, शशांक शेखर पंत, राहुल नेगी, अभिनव शर्मा, अजय डिमरी, अभिषेक रोशन, तजेंद्र सिंह।
देहरादून वॉरियर्स: कप्तान और आइकन खिलाड़ी: आदित्य तारे, दीक्षांशु नेगी, हिमांशु बिष्ट, अभय नेगी, वैभव भट्ट, सत्यम बालियान, हरजीत सिंह, संस्कार रावत, सागर रावत, रक्षित रोही, पूर्वांश ध्रुव, आषर खान, मोहित कुमार, आंजन्या सूर्यवंश, दीपक कुमार, अंशुल सिंह।
हरिद्वार स्प्रिंग एल्मास: समर्थ रविकुमार (कप्तान और आइकन), गिरीश रतूड़ी, सौरभ रावत, प्रशांत कुमार भाटी, हरमन सिंह, सौरव चौहान, शाश्वत डंगवाल, प्रमोद रावत, स्पर्श जोशी, कुणाल वीर सिंह, राज्य वर्धन सिंह, आदित्य रावत, कृष्ण गर्ग ,हिमांशु सोनी,प्रजीवाल रावत,दक्ष अवाना।
नैनीताल एसजी पाइपर्स: राजन कुमार (कप्तान और आइकन), अवनीश सुधा, मयंक मिश्रा, आदित्य सेठी, प्रतीक पांडे, प्रियांशु खंडूरी, निखिल पुंडीर, हर्ष राणा, कार्तिक भट्ट, भानु प्रताप सिंह, अभ्युदय भटनागर, आरुष मेलकानी, अनिकेत एस रहल। नवीन कुमार सिंह, सचिन भाटी, देवांश शर्मा।
यूपीएल 2024 – महिला टीम
नैनीताल एसजी पाइपर्स: एकता बिष्ट (कप्तान और आइकन), कंचन परिहार, मेघा सैनी, स्वेता वर्मा, अमीषा बहुखंडी, गुंजन भंडारी, राधा चंद, कनक टपरानिया, वैशाली तुलेरा, दीपिका चंद, प्रमिला रावत, तान्या कनौजिया, मनीषा कुंवर, केएम आरती , प्रिया
पिथौरागढ़ हरीकेन: नीलम बिष्ट (कप्तान और आइकन), राघवी बिष्ट, नीलम भारद्वाज, सफीना, ज्योति गिरी, अंजलि कठैत, प्रीति भंडारी, मुस्कान कुमारी, करुणा शेट्टी, अंकिता शाह, भूमि उमर, याशिका बौंठियाल, अनन्या मेहरा, नंदिना कौशिक, रितिका चौहान
मसूरी थंडर्स: मानसी जोशी (कप्तान और आइकन), सारिका कोली, प्रेमा रावत, अंजलि गोस्वामी, नंदिनी कश्यप, रीना जिंदल, दिव्या बोहरा, शगुन चौधरी, साक्षी जोशी, गायत्री आर्य, नंदिनी शर्मा, रुद्र शर्मा, नेहा मेहता, गरिमा बिष्ट, सोना बडोला