केदारनाथ विधानसभा के लोगों से किए वादे के मुताबिक CM DHAMI ने विभिन्न विकास परियोजनाओं के लिए 1389.75 लाख रुपये स्वीकृत किए हैं। गौरतलब है कि विधायक शैलारानी रावत के निधन के बाद सीएम धामी ने क्षेत्रवासियों से कहा था कि जब तक नया विधायक नहीं निर्वाचित होता, मैं ही आपका विधायक हूं। क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मेरी है। इसके बाद धामी ने केदारनाथ के लिए सौगातों के लिए झड़ी लगा दी। हफ्ते भर पहले उन्होंने क्षेत्र के लिए दो दर्जन से ज्यादा योजनाओं की घोषणा की। अब इनमें से कई घोषणाओं के लिए धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें : Paragliding : साहसिक पर्यटन को नई ऊंचाई देने की कवायद
1389.75 लाख रुपये में से राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि में चंद्रापुरी गुगली-आसो-जयकरण-डी मोटर मार्ग के सुधार एवं डामरीकरण के लिए ₹535.10 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस मार्ग की कुल लंबाई 5 किमी है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड अगस्त्यमुनि में सारी गौचर के मध्य अलकनंदा नदी पर डबल लेन क्लास ए लोडिंग 95 मीटर स्पान स्टील गार्डर मोटर सेतु एवं 2.50 किमी पहुँच मार्ग के नवनिर्माण के लिए ₹17.71 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में दो निर्माण कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें ₹471.87 लाख की विकासखंड उखीमठ में गुप्तकाशी-जाखधार-तयूडी मोटर मार्ग से देवर मोटर मार्ग(8.50 किमी) का सुधारीकरण एवं डामरीकरण कार्य के अतिरिक्त ₹365.07 लाख के विकासखंड अगस्त्यमुनि में अंदरगढ़ी से धारतोलियों मोटर मार्ग(4.50किमी )के सुधार एवं डामरीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई है। अब उम्मीद की जा रही है कि केदारनाथ की सूरत काफी हद तक बदल जाएगी। स्थानीय लोगों में इस बात की खुशी है कि सीएम धामी खुद को उनका विधायक बता रहे हैं। साथ ही उनकी समस्याओं की सुनवाई प्राथमिकता के आधार पर हो रही है।
सीएम ने पूरी की दशकों पुरानी मांग
इसी क्रम में सीएम धामी ने केदारनाथ-रुद्रप्रयाग विधानसभा की वर्षों से लंबित मांगों को पूरा करके लोगों का दिल जीत लिया। सुमाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा मिलने बधाणीताल के सौंदर्यीकरण त्रियुगीनारायण-तोषी गरूड़चट्टी मार्ग निर्माण चिरबटिया में आईटीआई भवन निर्माण राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी एमएससी और एमए की कक्षाएं शुरू करने रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस निर्माण बसुकेदार नई तहसील भवन निर्माण सहित कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की थीं। सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाने की मांग पिछले दो दशक से स्थानीय जनता की ओर से उठाई जा रही थी, राज्य बनने के साथ ही सुमाड़ी को भी नगर पंचायत बनाने की मांग उठाती रही, सुमाड़ी से जुड़ा तिलवाड़ा कस्बा तो नगर पंचायत बन गया, लेकिन सुमाड़ी पर पेंच फंस गया। अब मुख्यमंत्री धामी ने सुमाड़ी को नगर पंचायत का दर्जा देने से स्थानीय जनता काफी खुशी है। पर्यटक स्थन बधाणीताल के सौंदर्यीकरण व पर्यटन के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर भी स्थानीय बांगर की जनता लंबे समय से संघर्षरत थी, मुख्यमंत्री ने इसे भी अपनी मांग में शामिल किया। इससे बधाणीताल एक धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो सकेगा।
- केदारनाथ के लिए सीएम की घोषणाएं
- त्रियुगीनारायण-तोषी गरूडचट्टी मार्ग को स्वीकृति।
- विजयनगर झूला पुल से रामलीला मैदान के पीछे एप्रोच रोड एवं पार्किंग का निर्माण किया जाएगा।
- स्व० शहीद फते सिंह रा.उ.मा.वि. बाडव का उच्चीकरण कर इण्टरमीडिएट किया जाएगा।
- श्री वासुदेव मंदिर पुजारगांव के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड रुपये की स्वीकृति।
- ग्राम मैठाणा के पणसिल्ला नामी तोक में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति।
- राजकीय इंटर कॉलेज नागजगई, रांसी, पौठी, बावई, कमसाल, ग्वेफड़, खाखंरा, बीना में कला वर्ग के पदों की स्वीकृति दी जाएगी।
- ग्राम सभा नाला में त्रिपुरासुन्दरी खेल मैदान, ग्राम सभा बडेथ (तालजामण) के बुगला तोक, शिवानन्दी, रणधार बांगर एवं कोठगी में मिनी स्टेडियम के निर्माण की स्वीकृति।
- पर्यटक स्थल बधाणीताल का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
- सुमाड़ी को नगर पंचायत बनाया जाएगा।
- थाती बड़मा में वैटनरी मेडिकल की स्वीकृति (पूर्व में प्रस्तावित स्वीकृति सैनिक स्कूल की भूमि पर)
- चिरबटिया आईटीआई का भवन निर्माण किया जाएगा।
- रुद्रप्रयाग में सर्किट हाउस का निर्माण किया जाएगा।
- गंगाधर मैठाणी राजकीय महाविद्यालय विद्यापीठ में बीएससी, एमएससी एवं एमए के साथ स्नातकोत्तर की स्वीकृति दी जाती है।
- नाला से जाखधार- बणसू- त्यूडी तक मोटर मार्ग का डामरीकरण किया जाएगा।
- चोपता में पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन के अवशेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने हेतु वन पत्रावली का निस्तारण किया जाएगा।
- ऊखीमठ- पिंगलापानी पेयजल योजना की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है।
- गुप्तकाशी- मस्ता- कालीमठ मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है
- सिल्ला- बामण गांव में साणेश्वर मंदिर, सिद्धपीठ आशुतोष महादेव, तुगेश्रवर महादेव मन्दिर, फलासी एवं महड़ महादेव मंदिर महड़ गांव के सौंदर्गीकरण के लिए 25-25 लाख रुपए की स्वीकृति दी जाती है।
- बसुकेदार में तहसील भवन के निर्माण की स्वीकृति।
- पूर्व घोषणा के अंतर्गत शहीद रामसिंह राणा रा० उ०मा०वि० कालीमठ के उच्चीकरण की सैद्धांतिक स्वीकृति ।
- उरोली से कुंड सौड तक 2 किलोमीटर मोटर मार्ग की स्वीकृति दी जाती है।
- जनता इंटर कॉलेज देवीधार (मोलखाचौरी) में भूगोल, ग्रह विज्ञान, मनो विज्ञान, एवं विज्ञान वर्ग की इंटर स्तर पर वित्त सहिता मान्यता स्वीकृति।
- बदरी-केदार मंदिर समिति में अस्थाई कर्मियों का वन टाइम सेटलमेन्ट विनियमितीकरण किया जाएगा।
- नगर पालिका परिषद रूद्रप्रयाग, अगस्त्यमुनि एवं नगर पंचायत तिलवाड़ा तथा ऊखीमठ के बाल्मिकी बस्ती के निवासियों हेतु आवासीय सुविधा की व्यवस्था की जाएगी।
- फाटा में नई पार्किंग व्यवस्था विकसित की जाएगी