Cloudburst : सीएम पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को धराली के साथ ही पौड़ी जिले में भुस्खलन और बादल फटने से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक सीएम क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के साथ हेलीकाप्टर से थलीसैंण तहसील के बांकुड़ा सहित अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। वह सैंजी गांव भी पहुंचे। बतादेंकि पौड़ी जिले के थलीसैण विकास खंड के ग्राम सारसों चौथान में बुधवार को बादल फटने की घटना हुई थी। सड़क किनारे नेपाली मजदूरों के टेंट पर बादल फट गया था। हालांकि, ग्रामीणों ने कुछ मजदूरों को बचा लिया है।
LIVE: पौड़ी गढ़वाल के आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण, राहत/बचाव कार्यों की समीक्षा व अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए
https://t.co/QHZxqS79dt— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) August 7, 2025
जानकारी के मुताबिक, इस क्षेत्र में सड़क किनारे कुछ नेपाली मजदूरों ने टेंट लगाकर अस्थाई रूप से डेरा डाल रखा था। अचानक आए भारी बारिश और बादल फटने से मलबा सीधे टेंटों पर गिरा। करीब 10 नेपाली मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। हालात गंभीर हैं और प्रशासन की ओर से स्थानीय लोगों को सतर्क रहने और ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में भी दिक्कतें आ रही हैं। वहीं, पौड़ी के बरासी गांव में भूस्खलन से महिलाएं मलबे में दब गई थीं। सूचना यह भी मिल रही है कि एक महिला का शव बरामद किया जा चुका है। तेज बारिश के कारण गांव में भारी नुकसान पहुंचा है।