30 अप्रैल से चारधाम यात्रा का शुभारंभ हो रहा है। ऑनलाइन Chardham Yatra Registration के लिए भारी उत्साह दिख रहा है। चार दिन पहले बृहस्पतिवार से शुरू हो गया है। पहले पहले दिन 1.65 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया। इसी के साथ उत्तराखंड सरकार भी अपनी कमर कस ली है। सीएम धामी विभिन्न विभागों के साथ लगातार बैठक कर दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इस बार की खास बात यह है कि वीआईपी दर्शन पर रोक रहेगी। यानी, जो वीआईपी होंगे उनको भी लाइन में लगकर दर्शन करने होंगे। उनसे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। पिछले बार वीआईपी दर्शन को लेकर आम श्रद्धालुओं को काफी परेशानी हुई थी। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए 24 घंटे रजिस्ट्रेशन सेंटर खुले रहेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है।
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चार दिन पहले रजिस्ट्रेशन खोलने के पीछे श्रद्धालुओं की सहूलियत है। उन्होंने कहा, समय-समय पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा चारधाम यात्रा से संबद्ध सभी विभाग की तैयारियां अंतिम चरण में है। बतादें कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में आधार अनिवार्य है। यात्रा 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू होगी। दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खोले जाने हैं। जबकि, हेमकुंड साहिब के कपाट आगामी 25 मई को खोले जाएंगे। श्रद्धालु उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : धामी सरकार के तीन साल … सर्वोच्च प्राथमिकता में रही सामाजिक न्याय-राज्य की सुरक्षा
पहले दिन पंजीकरण
केदारनाथ-53,570
बदरीनाथ-49,385
गंगोत्री-30,933
यमुनोत्री-30,224
हेमकुंड साहिब-1180
श्रद्धालु इन बातों का रखें ध्यान
- पंजीकरण के दौरान सही मोबाइल नंबर दर्ज करें
- धामों में दर्शन टोकन अवश्य प्राप्त करें
- यात्रा के दौरान ऊनी कपड़े, छतरी, रेनकोट आदि साथ रखें
- वरिष्ठ नागरिक यात्रा से पहले स्वास्थ्य जांच अवश्य कराएं
- पंजीकरण प्रक्रिया में सटीक जानकारी दर्ज करें
- हेली यात्रा के लिए टिकट वेबसाइट heliyatra.irctc.co.in पर बुक करें
- हेली टिकट प्रदान करने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
- धामों में दर्शन कराने वाले अनाधिकृत व्यक्तियों से बचें
- यात्रा के दौरान जरूरी दवाएं अपने पास रखें
- यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं
- वाहन की गति नियंत्रित रखे और उचित स्थान पर पार्क करें
- अस्वस्थ महसूस करने पर यात्रा टाल दें
- अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
- टोल फ्री नंबर: 0135-1364, फोन न.: 0135-2559898, 0135-2552627 ई-मेल : touristcare.uttarakhand@gmail.com
- चारधाम यात्रा के दौरान दो स्थानों पर बनेगा चेकपोस्ट
पिछली बार की परेशानियों को देखते हुए इस यात्रा सीजन में पहले से ही पुख्ता व्यवस्था की जा रही है। दरअसल पिछले चारधाम यात्रा सीजन में मसूरी कैंपटी रोड पर तीर्थयात्रियों के ट्रेंपो ट्रेवलर आदि वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया था। गंगोत्री व यमुनोत्री धाम में क्षमता से अधिक वाहन यात्रा की शुरुआत में ही जाने के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। उस दौरान मात्र कटापत्थर में ही चेकपोस्ट बनाकर यात्रियों के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस बीच तीर्थयात्रियों को लंबे जाम की समस्या से जूझना पड़ा था। तीर्थयात्रियों ने कटापत्थर चेकपोस्ट व उसके आसपास पेयजल व अन्य सुविधाएं न होने पर हंगामा भी किया था।
केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग अप्रैल के पहले हफ्ते से
चारधाम यात्रा के दौरान केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग अप्रैल के पहले सप्ताह शुरू हो सकती है। इसके लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने तैयारी पूरी कर ली है। गुप्तकाशी, सिरसी, फाटा से नौ एविएशन कपंनियों के माध्यम से हेली सेवा का संचालित किया जाएगा। हेली टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी के माध्यम से होगी। हेली टिकट बुक करने के लिए यात्रा पंजीकरण होना अनिवार्य है। यूकाडा की सीईओ सोनिका ने बताया कि केदारनाथ हेली सेवा संचालित करने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। अप्रैल के पहले सप्ताह में बुकिंग शुरू हो जाएगी।