सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) की ओर से सोमवार को दसवीं (10th) और बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए गए। इस वर्ष 10वीं में 93.60 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं, बारहवीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र CBSE RESULT आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर चेक कर सकते हैं। साथ ही छात्रों की मार्कशीट डिजिलॉकर पर अपलोड कर दी गई है। सीबीएसई की ओर से दसवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 15 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया था। वहीं, 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच हुई थी। सीबीएसई ने इस बार भी टॉपर लिस्ट जारी नहीं की है।
12वीं में देहरादून रीजन का रिजल्ट इस बार 83.82 प्रतिशत रहा। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों के अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ जिले बदायूं, बिजनौर, ज्योतिबा फूले नगर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, रामपुर, सहारनपुर व संभल शामिल हैं। 12वीं देशभर के 17 रीजन में देहरादून रीजन 11वें स्थान पर रहा है। देहरादून रीजन का परिणाम 83.83 प्रतिशत रहा जो बीते वर्ष के मुकाबले तीन प्रतिशत तक बढ़ा है। त्रिवेन्द्रम- 99.91 प्रतिशत के साथ देशभर में पहले स्थान पर रहा।
12वीं सीबीएसई की परीक्षाओं में इस बार भी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों के मुकाबले बेहतर रहा। इस वर्ष लड़कों के मुकाबले 6.4 फीसदी छात्राएं अधिक उत्तीर्ण हुईं हैं। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52% और लड़कों का पास प्रतिशत 85.12% रहा है।
इस वर्ष 122170 यानी, 7.54 प्रतिशत छात्रों को कंपार्टमेंट श्रेणी में रखा गया है। इन उम्मीदवारों को दोबारा परीक्षा में शामिल होना होगा। सीबीएसई कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2024 जुलाई 2024 में आयोजित होने की संभावना है। इसी के साथ देशभर में सीबीएसई के स्कूलों सफल छात्रों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। देहरादून के कई स्कूलों में छात्रों ने खूब जश्न मनाया। इस मौके पर शिक्षक भी मौजूद रहे।