Bomb Threat : बृहस्पतिवार को एक बार फिर देहरादून हवाई अड्डे पर हड़कंप मच गया। दरअसल, देश भर की विस्तारा एयरलाइन की 20 उड़ानों में बम होने की सूचना मिली। देहरादून हवाई अड्डे पर इस तरह की सूचना दस दिन में तीसरी बार मिली है। इस बार विस्तारा की एक उड़ान को भी सुरक्षा घेरे में लिया गया और यात्रियों को सकुशल विमान से उतारा गया। हालांकि, यह एक अफवाह निकली। लेकिन, इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इससे एयरपोर्ट प्रशासन भी परेशान रहा। इस तरह की सूचना 15 अक्टूबर को भी एलाइंस एअर के विमान व मंगलवार को इंडिगो के विमान में बम होने की मिली थी।
बृहस्पतिवार को मिली सूचना में 20 उड़ानों में से एक उड़ान बेंगलुरु से देहरादून पहुंचने वाली विस्तारा की भी थी। जो जैसे ही एयरपोर्ट पहुंची तो सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को सुरक्षा घेरे में लेते हुए यात्रियों को सकुशल विमान से उतारा और विमान की सघन चेकिंग की।
इस दौरान सीआईएसएफ, उत्तराखंड पुलिस, बम निरोधक दस्ता ने व्यापक चेकिंग अभियान चलाया। परंतु एयरलाइन में किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उक्त फ्लाइट को शाम 4:40 बजे बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया।
15 अक्टूबर को एलाइंस एअर के विमान में बम होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद कई उड़ानों को रद्द करते हुए तीन घंटे तक एयरपोर्ट पर कोई भी हवाई यातायात का संचालन नहीं हुआ। परंतु इस बार की सूचना को भ्रामक मानते हुए किसी तरह की उड़ान को नहीं रोका गया और सभी उड़ान सामान्य तौर पर आवागमन करती रहीं। केवल शाम 7:15 पर आने वाली दिल्ली की एलायंस एअर की उड़ान ही कंपनी की ओर से किसी कारणवश रद्द की गई।
एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इंटरनेट मीडिया के एक्स हैंडल के जरिए एक पोस्ट प्रसारित की गई। जिसमें देश की विस्तारा की 20 उड़ानों में बम होने की सूचना प्रसारित हुई। जिसमें देहरादून आ रही विस्तारा की एक फ्लाइट भी थी। जो कि बेंगलुरु से देहरादून आ रही थी। जो की शाम 3:15 पर देहरादून एयरपोर्ट पहुंची। जिसमें कुल 179 यात्री सवार थे। सुरक्षा एजेंसियों की ओर से विमान की तलाशी लेने के बाद शाम 4:40 बजे उक्त उड़ान को बेंगलुरु के लिए रवाना कर दिया गया। जिसमें 122 यात्री देहरादून एयरपोर्ट से रवाना हुए। उन्होंने बताया कि अन्य उड़ान सामान्य तौर पर एयरपोर्ट पर आवागमन करती रहीं।
अब बम रखने की धमकी देने वाले की खैर नहीं
विमानों में लगातार बम की धमकी से परेशान केंद्र सरकार ने मेटा और एक्स से कहा है कि वे अपने प्लेटफार्म से ऐसी फर्जी कॉल और संदेशों से संबंधित डाटा साझा करें। यही नहीं, सरकार ने शीर्ष बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी समूहों से भी इस तरह के फर्जी काल करने वाले लोगों की पहचान करने में सहयोग करने को कहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार इस मसले पर काफी गंभीर है। क्यों कि इससे यात्रियों को तो परेशानी हो ही रही है साथ विमान कंपनियों का खर्च और समय भी बर्बाद हो रहा है।