भाजपा ने अपना घोषणा पत्र (Manifesto) जारी कर दिया है। इसे मोदी की गारंटी (Modi Ki Guarantee) का नाम दिया गया है। भाजपा के वादों की फेहरिस्त में UCC (समान नागरिक सहिंता) और एक देश, एक चुनाव का नया वादा जुड़ा है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य में UCC लागू कर चुकी है। भाजपा अब इसे पूरे देश में लागू करने पर विचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी किया। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास है कि कांग्रेस की। बतादें कि इससे पहले कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी कर 10 गारंटियां दी थी।
आयुष्यमान के दायरे में 70 वर्ष के ऊपर के सभी बुजुर्ग
भाजपा ने अपने संकल्प पत्र (Manifesto) में मुफ्त राशन और देश के 70 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्यमान योजना में शामिल करने का वादा किया है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि आयुष्मान योजना में बुजुर्गों को शामिल करने के वादे का लाभ भाजपा को चुनाव में मिल सकता है। संकल्प पत्र Manifesto जारी करने के बाद PM Modi ने कहा कि उन्होंने नई सरकार के लिए 100 दिन का एक्शन प्लान भी तैयार कर लिया है।
मोदी की खास गारंटियां
- 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
- देश भर में UCC लागू करने का वादा
- वन नेशन, वन इलेक्शन
- गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना 2029 तक चलाई जाएगी।
- गरीबों को 3 करोड़ घर दिए जाएंगे।
- मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 20 लाख रुपये की जाएगी।
- सीएए के तहत लोगों को नागरिकता दी जाएगी।
- पेपर लीक नियंत्रण के लिए कानून लागू कराएंगे।
- फसलों की MSP में बढ़ोतरी और किसान सम्मान निधि योजना जारी रखेंगे।
- बुलेट ट्रेन का देश भर में विस्तार।
- तीन करोड़ नए घर बनाने का वादा।
- पीएम सूर्यघर बिलजी योजना को लॉन्च कर लोगों को ज्यादा बिजली बनाकर पैसे कमाने का भी अवसर दिया जाएगा।
- आयुष्मान योजना के दायरे में अब ट्रांसडजेंडर भी आएंगे।
- पीएम आवास योजना में दिव्यांगों को वरीयता दी जाएगी।
तीसरे टर्म में भी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई
संकल्प पत्र जारी करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने जोर देकर कहा कि उनके तीसरे टर्म में भी भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई जारी रहेगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दूसरे कार्यकाल में 1 करोड़ ग्रामीण महिलाओं को लखपति दीदी योजना के माध्यम से सशक्त बनाया अब तीन करोड़ का लक्ष्य रखा गया है। संकल्प पत्र में यह भी कहा गया कि महिलाओं के लिए एनीमिया, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और ऑस्टियोपोरोसिस की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। सर्वाइकल कैंसर को खत्म करने के लिए एक केंद्रीय पहल शुरू की जाएगी।
पेपर लीक रोकने के लिए बनेगा कानून
भाजपा ने वादा किया है कि पेपर लीक रोकने के लिए कानून लागू लाया जाएगा। पार्टी ने कहा कि देश भर में भर्ती परीक्षाओं में भ्रष्टाचार रोकने के लिए एक सख्त कानून बनाया जाएगा। युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। बतादें कि यूपी, उत्तरांखड, राजस्थान समेत कई राज्यों में पेपर लीक प्रकरण से वहां की सरकारों की साखी किरकरी हो चुकी है। इसके अलावा युवाओं का आक्रोश भी झेलना पड़ा है।
1 Comment
Pingback: रुड़की में बोले Yogi Adityanath, अयोध्या की तर्ज पर संवारना है हरिद्वार को - खबरों का अलग अंदाज