तीन साल राजनीतिक वनवास झेलने के बाद दमदार वापसी करने वाले पूर्व सीएम Trivendra Singh Rawat ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहले वह चारधाम यात्रा को लेकर अपनी पार्टी के सीएम को नसीहत दी। देहरादून में बिल्डर बाबा साहनी मामले में जांच को लेकर कहा कि सरकार को सीटिंग जज से इस केस की जांच करानी चाहिए। अब उनकी नजरें अवैध खनन वालों पर हैं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि हरिद्वार में अवैध खनन किसी भी कीमत पर नहीं होने दूंगा।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि स्थानीय स्तर पर मुझे काफी शिकायतें मिली हैं। अवैध खनन से स्थानीय लोगों को नुकसान तो होता ही है साथ में राज्य सरकार को भी राजस्व का नुकसान होता है। बतादें कि लोकसभा चुनावों में त्रिवेंद्र सिंह रावत हरिद्वार सीट से विजयी हुए हैं। इसके बाद वह लगातार तमाम मुद्दों पर मुखर होकर बोल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, TSR के अवैध खनन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए हरीश रावत कहते हैं-सारे अवैध खनन भाजपा के लोग ही कर रहे हैं। अगर उन्होंने यह बयान दिया है तो अच्छी बात है। देखते हैं वह क्या कार्रवाई करते हैं।