लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का चुनाव संपन्न होने के साथ ही तमाम मीडिया चैनलों पर Exit Polls दिखाए जाए रहे हैं। इसमें भाजपा केंद्र की सत्ता में वापसी करती दिख रही है। उत्तराखंड में भाजपा के एक बार फिर सभी 5 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की गई है। यानी भाजपा लगातार तीसरी बार राज्य की सभी 5 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। चुनाव के दौरान दो लोकसभा सीटों पौड़ी और टिहरी में मुकाबला दिलचस्प बताया जा रहा था लेकिन लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपा को उत्तराखंड में क्लीन स्वीप करते दिखाया जा रहा है।
न्यूज24-Todays Chanakya ने भाजपा के सभी 5 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की है। वहीं Times Now-नवभारत ने अपने Exit Poll में कहा है कि भाजपा 63 प्रतिशत से ज्यादा वोट लेकर तीसरी बार राज्य में लोकसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने जा रही है। इंडिया टीवी ने भी अपने एग्जिट पोल अनुमान में भाजपा के सभी 5 सीट जीतने की संभावना जताई है।
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों पर पौड़ी में भाजपा के अनिल बलूनी और कांग्रेस के गणेश गोदियाल के बीच सीधी लड़ाई थी। वहीं हरिद्वार लोकसभा सीट पर पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के बीच मुकाबला था। टिहरी लोकसभा सीट पर सबसे दिलचस्प चुनाव हुआ। यहां भाजपा की राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में थीं, वहीं कांग्रेस ने जोत सिंह गुनसोला पर दांव खेला था। यह सीट निर्दलीय और युवा उम्मीदवार बॉबी पंवार के कारण चर्चा में रही। अल्मोड़ा रिजर्व सीट पर अजय टम्टा और नैनीताल लोकसभा सीट पर केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट मैदान में थे।