उत्तराखंड में कैबिनेट (Dhami Cabinet) का विस्तार कब तक होगा, सियासी हलकों में इसकी संभावित तारीख को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद कह चुके हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी विचार कर रही है और पार्टी हाईकमान के निर्णय के बाद इस संबंध में आगे बढ़ा जाएगा। इस बीच, पूर्व कैबिनेट मंत्री और उनके परिजनों को यमुना कालोनी स्थित मंत्री आवास को तत्काल खाली करने को कहा गया है, जिससे इन अटकलों को बल मिलता है कि कभी भी हाईकमान से कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी मिल सकती है।
दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की पत्नी और बागेश्वर की मौजूदा विधायक श्रीमती पार्वती दास और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के निजी सचिव को राज्य संपत्ति विभाग द्वारा पत्र भेजकर तत्काल मंत्री आवास खाली करने को कहा गया है। 14 अगस्त को भेजे गए इस पत्र में साफ लिखा गया है कि निकट भविष्य में कैबिनेट के विस्तार (Dhami Cabinet Expansion) को देखते हुए इन आवासों में मरम्मत और साज-सज्जा का काम किया जाना है।
यह भी पढ़ें – Uttarakhand : स्यानाचट्टी में बनी अस्थाई झील का निरीक्षण करने पहुंचे सीएम धामी, कार्यों का लिया जायजा
विधायक बागेश्वर को विधायक आवास में 29 नंबर आवास आवंटित किया गया है, लेकिन अभी तक उनके द्वारा इसका कब्जा नहीं लिया गया है, पत्र में उनसे उक्त आवास का कब्जा लेने का भी अनुरोध किया गया है। वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के निजी सचिव को भेजे गए पत्र में विधायक निवास में आवास नंबर 10, 18, 23, 41, 58 और 61 में से किसी एक का चयन करने को कहा गया है।
देखें पत्र –


धामी कैबिनेट में इस समय 5 पद खाली हैं। साल 2022 से मुख्यमंत्री धामी की कैबिनेट में तीन पद खाली थे। अप्रैल, 2023 में कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद मंत्रिमंडल में एक और पद खाली हो गया। इस साल मार्च में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद खाली पदों की संख्या पांच हो गई। खाली हुए दोनों मंत्री पदों के विभागों का जिम्मा मुख्यमंत्री धामी के पास है। 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश में कैबिनेट विस्तार होना है।