चमोली जिले की Tharali तहसील के तहत आने वाले सगवाड़ा गांव में बीती रात बादल फटने की घटना से भारी तबाही हुई है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 23 अगस्त की रात लगभग 12:48 बजे यह घटना हुई। अचानक आई मूसलाधार बारिश और बादल फटने से गांव के आसपास भारी मात्रा में मलबा आ गया। Tharali में राहत और बचाव कार्यों के लिए गौचर से एनडीआरफ, आईटीबीपी, ग्वालदम से एसएसबी की टीमें पहुंच रहीं हैं।
जिला आपातकालीन संचालन केंद्र चमोली से मिली सूचना के अनुसार Tharali तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीमें स्थिति का जायजा ले रही है। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक मलबे और पानी का बहाव इतना तेज था कि कई घरों को नुकसान पहुंचा है। डीसीआर चमोली के मुताबिक, टूनरी गदेरा में बादल फटा। तहसील Tharali परिसर में काफी मलबा आ गया, कुछ गाड़ियां भी मलबे में दबी हैं, सगवाड़ा गांव में एक युवती के मलबे में दबने की सूचना है।






आपदा के मद्देनजर देहरादून स्थित राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र को हाई अलर्ट पर रखा गया है। जिला प्रशासन द्वारा क्षति का आंकलन किया जा रहा है।
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र ने सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों, पुलिस विभाग, पर्यटन विभाग, लोक निर्माण विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग समेत कुल 41 विभागों और एजेंसियों को अलर्ट मोड पर रखा है। वहीं, स्थानीय लोगों से भी सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली क्षेत्र में देर रात बादल फटने की घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन, एसडीआरएफ, पुलिस मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन के संपर्क में हैं और स्थिति की गहन निगरानी कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना की है।