हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र में अनुरोध किया है कि हरिद्वार में हैलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में अद्यतन स्थिति के संबंध में उन्हें अवगत कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करें।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 27 मार्च, 2025 को संसद में नियम 377 के तहत हरिद्वार में हेलीपोर्ट के निर्माण के संबंध में सवाल उठाया था। इसके लिखित जवाब में केंद्रीय नागर विमानन व सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी थी कि राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के बाद हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जाएगा।
केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद त्रिवेंद्र को लिखे अपने पत्र में सूचित किया था कि आरसीएस उड़ान योजना के तहत बोली के दूसरे दौर के दौरान हरिद्वार हैलीपैड को आरसीएस उड़ानों के परिचालन के लिए विकसित करने हेतु चिह्नित किया गया था। उत्तराखंड सरकार हरिद्वार में हैलीपैड के विकास के लिए उपयुक्त स्थल को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है। राज्य सरकार द्वारा उपयुक्त स्थान के चयनीकरण और भूमि आवंटन के पश्चात हेलीपोर्ट का विकास उड़ान योजना के प्रावधानों के अनुसार किया जा सकता है।
अराउंड उत्तराखंड
- टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स में अग्निवीरों की होगी सीधी तैनाती
- Uttarakhand के धार्मिक स्थलों में धारण क्षमता के अनुरूप ही दिया जाएगा प्रवेश
- Uttarakhand में और सख्त होगा धर्मांतरण कानून
- Mann ki Baat… पांच साल में 200 से ज्यादा स्पेस स्टार्टअप्स : पीएम मोदी
- मनसा देवी मंदिर में भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में हैलीपोर्ट के बारे में सीएम धामी से मांगी जानकारी
- उत्तराखंड में सुदृढ़ और सुरक्षित सड़क नेटवर्क के लिए केंद्र सरकार का प्रयास सराहनीय: Trivendra Singh Rawat
- वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने कसी कमर
- ‘जानलेवा सिस्टम’, दम तोड़ती उम्मीद और टूट चुका भाई
- Oh My Pigeons! छोटा सा कबूतर, खतरा बड़ा!
Tuesday, July 29