बृहस्पतिवार को पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद Trivendra Singh Rawat ने राज्य में अवैध खनन का मुद्दा जोरदार ढंग से उठाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चार जिलों में बड़े पैमाने पर अवैध खनन हो रहा है। इससे न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि सरकारी राजस्व को भी हानि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में रात के समय अवैध खनन में लगे ट्रक धड़ल्ले से हो रहा है। इस कारण हादसे भी हो रहे हैं।
उन्होंने कहा, स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के कारण यह हो रहा है। उन्होंने मांग की कि रात के समय ट्रकों के संचालन पर रोक लगाई जाए। साथ ही इस मामले की जांच के लिए टास्क फोर्स का गठन किया जाए। उन्होंने अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय करने की मांग की। सांसद द्वारा यह मुद्दा उठाए जाने के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है। सियासी गलियारे में फिर चर्चाएं गर्म हो गई हैं।