देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत की मौत का कारण मानवीय भूल थी। यह खुलासा हादसे के तीन साल बाद संसदीय कमेटी की रिपोर्ट में हुई है। दुर्घटना के बाद सरकार ने मामले की जांच के लिए संसदीय कमेटी का गठन किया था। बतादें कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास आठ दिसंबर 2021 को एमआई-17 वी5 हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ था। इसमें देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत शहीद हुए थे। जनरल रावत के साथ हेलिकॉप्टर में उनकी पत्नी पत्नी मधुलिका रावत भी सवार थीं। हादसे में कुल 13 लोगों की मौत हुई थी।
कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है, 8 दिसंबर 2021 को हुए हादसे में एमआई-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ। यह 33वीं दुर्घटना थी। इसका कारण HE(A) यानी ‘मानवीय भूल (एयरक्रू)’ है। रक्षा मंत्रालय ने संसदीय समिति को बताया है कि साल 2018 के बाद बीते करीब छह साल में 34 दुर्घटनाओं की जांच की गई।
शीतकालीन सत्र के दौरान पेश की गई रिपोर्ट
शीतकालीन सत्र के दौरान मंगलवार को संसद में रक्षा संबंधी स्थायी समिति की रिपोर्ट पेश की गई। इसमें 13वीं रक्षा योजना अवधि (13th Defence Plan Period) के दौरान हुई भारतीय वायुसेना के विमान दुर्घटनाओं का ब्योरा दिया गया।
यह भी पढ़ें : रामनगर मंडी में खुलेगा Integrated Pack House… किसानों की उपज का मिलेगा सही दाम
क्या हुआ था उस दिन ?
तमिलनाडु में ऊंटी के वेलिंगटन में एक डिफेंस स्टाफ कॉलेज है। आर्म्ड फोर्सेज का कॉलेज है। यहीं सीडीएस बिपिन रावत का कार्यक्रम आयोजित कराया गया था। कार्यक्रम में बिपिन रावत को लेक्चर देना था। सीडीएस रावत सेना के Mi-17V5 हेलिकॉप्टर से कोयंबटूर के सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन की ओर जा रहे थे। इस हेलिकॉप्टर में सीडीएस और उनकी पत्नी के अलावा ब्रिगेडियर रैंक के अधिकारी भी साथ थे। साथ ही 2 पायलट और अन्य लोग भी सवार थे।
इस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर को वायुसेना का सबसे उन्नत हेलिकॉप्टर माना जाता है। इसमें दो इंजन लगे होते हैं। दुर्गम इलाकों के लिए सेना इस हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। यह दुनिया का सबसे एडवांस ट्रांसपोर्ट हेलिकॉप्टर है। इस हेलिकॉप्टर को सेना और हथियारों के ट्रांसपोर्ट, फायर सपोर्ट, गश्ती और सर्च-एंड-रेस्क्यू मिशन में इस्तेमाल किया जाता है। सीडीएस का हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जाते समय कुन्नूर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। तमिलनाडु में कुन्नूर से नीलगिरी के पहाड़ों की शुरुआत हो जाती है। इस इलाके को टी एस्टेट भी कहा जाता है। सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर नीलगिरी के इन्हीं जंगलों में क्रैश हुआ।